
Short Video: हर भारतीय के 38 मिनट शॉर्ट वीडियो के नाम
आजकल के युग में शॉर्ट वीडियो एप की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शॉर्ट फॉर्म एप्स के कारोबार में आने वाले दिनों में जोरदार इजाफा होने का अनुमान है। साल 2025 तक शार्ट वीडियो एप के मंथली एक्टिव यूजर्स 600 मिलियन यानी 60 करोड़ के आसपास हो सकते हैं, वही अगले करीब 8 साल यानी 2030 तक शॉर्ट वीडियो का कारोबार 19 बिलियन डॉलर (1 लाख 51 करोड़ रुपए) तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रोजाना अपने स्मार्टफोन पर करीब 156 मिनट एंटरटेनमेंट से जुड़ा कंटेंट देखते है। इसमें से हर भारतीय प्रतिदिन करीब 38 मिनट शॉर्ट वीडियो को देता है।
विशेष रूप से जबसे चीनी शार्ट वीडियो प्लेटफार्म टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के बाद घरेलू शार्ट वीडियो एप अत्यधिक लोकप्रियता पर पहुंच गए है। देश के कंटेंट क्रिएटर्स जो कंटेंट पोस्ट करना और अपने पलों को पूरी दुनिया के साथ साझा करना पसंद करते है और साथ ही उन लोगों के लिए भी जो फीड कन्ज्यूम करना पसंद करते है, उनके बीच शार्ट वीडियो एप मायवहा पॉपुलर हो रहा है। मायवहा अपने प्लेटफॉर्म पर कई तरह की कंटेंट और फीचर प्रदान करता है, जिससे दर्शकों और यूजर्स के साथ—साथ कंटेंट क्रिएटर्स को भी लोगों से जुड़ने का मौका मिलता है। एप पर बिल्ट इन शार्ट वीडियो क्रिएशन, ऑडियो रूम और वर्चुअल गिफ्टिंग के साथ—साथ विभिन्न थीम्स एंड फ्रेम्स भी मिलते हैं। MyWAHA से कंटेंट क्रिएटर्स स्वयं को रिकॉर्ड कर अपने मैसेज या कंटेंट को दुनिया भर के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर्स दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों से आते हैं, जबकि अपने वॉयस रूम फीचर के साथ यह एप टियर- 1 और टियर - 2 शहरों में भी काफी लोगों को रिझा रहा है।
Published on:
07 Nov 2022 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
