
यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 38 ट्रेन हुई रद्द
जयपुर। रेलवे की ओर से दिल्ली मण्डल के दिल्ली-रेवाड़ी रेलखण्ड पर पटेल नगर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 38 रेलसेवायें रद्द रहेगी। इसके साथ ही सात आंशिक रद्द होगी। जबकि 21 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे। 10 ट्रेन रिशेड्यूल और 9 को रेगुलेट किया जा रहा है।
गरीब नवाज एक्सप्रेस रेलसेवा में बढ़ाए गए कोच
इधर, रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए किशनगंज-अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस रेलसेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 15715/15716, किशनगंज-अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस रेलसेवा में किशनगंज से 16 से 30 दिसंबर तक एवं अजमेर से 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
Published on:
03 Dec 2022 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
