
अतिथि के साथ सोनल कलाल और अनाया गर्ग।
जयपुर। राधा निवास क्रिकेट क्लब की ओर से महिला क्रिकेटरों को दिया जाने वाला तीसरा सुंदर कांति जोशी स्मृति अवॉर्ड समारोह का आयोजन रविवार को हुआ। सुंदर कांति जोशी के जन्मदिवस पर आयोजित इस समारोह में राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी, एसबीआई के जीएम राजेश मिश्रा और अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी सुलक्षणा नायक मौजूद रहे। समारोह में सीनियर वर्ग में सोनल कलाल और जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग को यह अवॉर्ड दिया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए भारत की ओर से पांच बार महिला क्रिकेट विश्वकप में प्रतिनिधित्व करने वाली सुलक्षणा ने जोशी परिवार की इस पहल का अभूतपूर्व बताया और कहा कि किसी परिवार की ओर से महिला क्रिकेटरों को प्रमोट करने के लिए इस तरह का यह पहला आयोजन है, मुझे खुशी है कि महिलाओं के लिए भी ऐसे आयोजन हो रहे हैं। उन्होंने जोशी परिवार के बारे में कहा कि वे यह देखकर आश्चर्यचकित हैं कि इस परिवार में इतने सारे रणजी खिलाड़ी हैं और अब वे महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं।
समारोह में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि, महिलाओं के प्रति इस तरह का सम्मान परिवार के संस्कार को दिखाता है। महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में प्रभावपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि एक बार विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण हो जाए तो यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। उन्होंने प्रदेश में खिलाडिय़ों को दि जा रही आउट ऑफ टर्न नियुक्तियों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि आने वाले जयपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में वे किसी महिला को चयनित करने का प्रयास करेंगे।
अंत में अशोक जोशी ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में राजस्थान क्रिकट संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिसमें चित्तोडगढ़ से शक्ति सिंह, टोंक से विवेक व्यास, चूरू से सुशील शर्मा, पाली से धर्मवीर, दौसा से प्रदीप नागर मौजूद रहे।
सीनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता खिलाड़ी को 21 हजार रुपए नगद के साथ क्रिकेट किट और ट्रॉफी, जबकि जूनियर वर्ग में 11 हजार रुपए नगद, क्रिकेट किट और ट्रॉफी दी जाएगी। शरद ने बताया कि यह पुरस्कारों का तीसरा वर्ष है। पहले वर्ष यह पुरस्कार सीनियर वर्ग में आयुषी गर्ग और जूनियर वर्ग में सिमरन चौधरी को दिया गया, जबकि दूसरे वर्ष सीनियर वर्ग में प्रियंका शर्मा को पुरस्कार के लिए चुना गया। कोरोना महामारी के कारण तब बीसीसीआई का जूनियर टूर्नामेंट नहीं हो सका था।
Published on:
03 Apr 2022 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
