
मुंबई में अलार्म बजने से जयपुर में लुटने से बच गया ATM
जयपुर
रात को पुलिस गश्त पर थी लेकिन लुटेरों की गश्त पुलिस पर भारी पड गई जयपुर और सीकर में। जयपुर और सीकर में दो दो एटीएम तोड़ लिए गए। इनमें से सिर्फ एक बच सका और तीन जगहों से करीब पच्चीस लाख रुपए लुटेरे लूट ले गए। लूटे गए अमाउंट की जांच की जा रही है बैंक प्रतिनिधियों से पूछताछ के बाद दोपहर बाद तक पुलिस लूटे गए अमाउंट का खुलासा करेगी।
पुलिस अफसरों की मानें तो तीनों जगहों से करीब पच्चीस लाख रुपए लूटे गए हैं। जयपुर के शाहपुरा थाना क्षेत्र मंे हुई वारदात के बारे मंे पुलिस ने बताया कि कस्बे के बाहर दिल्ली हाइवे पर पीएनबी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चार से छह लुटेरों ने पूरा कैश निकाल लिया। पुलिस अफसरों ने प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया कि एटीएम मंे दो दिन पहले ही करीब बारह लाख रुपए डाले गए थे।
वारदात देर रात करीब ढाई बजे हुई। कानोता थाना इलाके के एक गांव मंे स्थित आईडीएफसी बैंक के एटीएम को भी लूटने की कोशिश की गई। लेकिन तोड़फोड़ के दौरान सायरन बज गया और कैश बच गया। उधर सीकर के लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में चोरों ने एसबीआई और एक्सिस बैंक के एटीएम को निशाना बनाया।
बताया जा रहा है कि दोनो जगहों से करीब पंद्रह लाख रुपए लूटे गए हैं। हांलाकि पुलिस दोपहर बाद तक बैंक अफसरों से पडताल कर अमाउंट का खुलासा करने की बात कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनो जगहों से करीब पंद्रह लाख रुपए लूटे गए हैं। हांलाकि पुलिस दोपहर बाद तक बैंक अफसरों से पडताल कर अमाउंट का खुलासा करने की बात कर रही है।
Updated on:
08 Mar 2022 12:46 pm
Published on:
08 Mar 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
ट्रेंडिंग
