23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में गश्त पर निकले लुटेरे, एक ही रात में चार एटीएम तोड़कर लाखों ले गए, पुलिस भी गश्त पर थी

बताया जा रहा है कि दोनो जगहों से करीब पंद्रह लाख रुपए लूटे गए हैं। हांलाकि पुलिस दोपहर बाद तक बैंक अफसरों से पडताल कर अमाउंट का खुलासा करने की बात कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
मुंबई में अलार्म बजने से जयपुर में लुटने से बच गया ATM

मुंबई में अलार्म बजने से जयपुर में लुटने से बच गया ATM

जयपुर
रात को पुलिस गश्त पर थी लेकिन लुटेरों की गश्त पुलिस पर भारी पड गई जयपुर और सीकर में। जयपुर और सीकर में दो दो एटीएम तोड़ लिए गए। इनमें से सिर्फ एक बच सका और तीन जगहों से करीब पच्चीस लाख रुपए लुटेरे लूट ले गए। लूटे गए अमाउंट की जांच की जा रही है बैंक प्रतिनिधियों से पूछताछ के बाद दोपहर बाद तक पुलिस लूटे गए अमाउंट का खुलासा करेगी।

पुलिस अफसरों की मानें तो तीनों जगहों से करीब पच्चीस लाख रुपए लूटे गए हैं। जयपुर के शाहपुरा थाना क्षेत्र मंे हुई वारदात के बारे मंे पुलिस ने बताया कि कस्बे के बाहर दिल्ली हाइवे पर पीएनबी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चार से छह लुटेरों ने पूरा कैश निकाल लिया। पुलिस अफसरों ने प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया कि एटीएम मंे दो दिन पहले ही करीब बारह लाख रुपए डाले गए थे।

वारदात देर रात करीब ढाई बजे हुई। कानोता थाना इलाके के एक गांव मंे स्थित आईडीएफसी बैंक के एटीएम को भी लूटने की कोशिश की गई। लेकिन तोड़फोड़ के दौरान सायरन बज गया और कैश बच गया। उधर सीकर के लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में चोरों ने एसबीआई और एक्सिस बैंक के एटीएम को निशाना बनाया।

बताया जा रहा है कि दोनो जगहों से करीब पंद्रह लाख रुपए लूटे गए हैं। हांलाकि पुलिस दोपहर बाद तक बैंक अफसरों से पडताल कर अमाउंट का खुलासा करने की बात कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनो जगहों से करीब पंद्रह लाख रुपए लूटे गए हैं। हांलाकि पुलिस दोपहर बाद तक बैंक अफसरों से पडताल कर अमाउंट का खुलासा करने की बात कर रही है।