22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: कांस्टेबल की दलाली, वसूलता मोटी रकम, बिना ड्यूटी के भी कैदियों को ले गया होटल में मौज-मस्ती कराने

Rajasthan Police: लालकोठी थाना पुलिस ने चारों चालानी गार्ड कांस्टेबल सुरेश कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, अमित कुमार के साथ कांस्टेबल विकास को गिरफ्तार किया था।

2 min read
Google source verification

जयपुर सेन्ट्रल जेल (पत्रिका फाइल फोटो)

Jaipur Crime News: जयपुर के पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल विकास की ड्यूटी चालानी गार्ड में नहीं होने के बावजूद वह कैदियों को लेने जेल पहुंच गया था। आरोपी विकास ने ही चालानी गार्ड और कैदियों के बीच दलाली कर मौज-मस्ती कराने के लिए सौदेबाजी की थी। लालकोठी थाना पुलिस ने चारों चालानी गार्ड कांस्टेबल सुरेश कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, अमित कुमार के साथ कांस्टेबल विकास को गिरफ्तार किया था।

जेल में जाने के लिए चार चालानी गार्डों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बाद भी वह जेल गया और उसने जेल रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किए। एसएमएस अस्पताल में इलाज के बहाने कैदियों को होटल में भेजने के मामले में पांच पुलिसकर्मी सहित 20 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि कांस्टेबल विकास की ड्यूटी चालानी गार्ड में नहीं थी फिर भी वह जेल पहुंच गया था। मामले में जिसकी भी भूमिका संदिग्ध उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान: रात में विधवा को अकेली देख घर में कूदा नाबालिग, करने लगा गंदा काम…,जांच में चौंकाने वाले खुलासे

यह है मामला

जेल में अलग-अलग अपराधों में बंद रफीक, भंवर, अंकित, करण और जोगेन्द्र पिछले दिनों बीमारी का हवाला देकर जेल में अस्पताल पहुंचे। वहां तैनात डॉक्टर ने इन सभी को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया था। पुलिस लाइन से आए गार्ड इन कैदियों को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचे। यहां पर्ची कटवाने के लिए कैदी जोगेंद्र को एक हेड कांस्टेबल और सिपाही वापस जेल ले गए, जबकि बाकी चार बंदी रफीक, भंवर, अंकित और करण दो सिपाहियों के साथ मिलीभगत कर सिंधीकैंप और एयरपोर्ट के पास स्थित होटलों में पहुंच गए।

दो डॉक्टर से पूछताछ

लालकोठी थाना पुलिस ने मंगलवार को जेल के डॉक्टर एम.बी. चंदेल व डॉ. दिनेश पिलानिया से भी पूछताछ की। पुलिस ने जेल में तैनात तीन डॉक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों डॉक्टर से जेल से संबंधित कुछ रिकॉर्ड मांगा गया है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में 4 कैदी महिला मित्र व पत्नियों से मिलने पहुंचे होटल, कैसे? सेन्ट्रल जेल में बड़ी साजिश का खुलासा