
Rajasthan Road Accident : दूदू। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे गिदानी के पास हुए भीषण हादसे में टैक्सी कार में सवार चालक सहित पिता-पुत्र और पुत्री की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने करीब 1 घंटे में सुचारू करवाया। दुर्घटना में चार जनों की मौत से हर कोई घबरा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि झारखंड के रांची निवासी सत्येन्द्र शर्मा अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री के साथ पुष्कर घूमने आए थे। जयपुर से पुष्कर के लिए इन्होंने टैक्सी कार की थी। घूमने के बाद गुरुवार को अजमेर से जयपुर की ओर जा रहे थे।
इस दौरान हाईवे पर गिदानी में जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहे दूध के टैंकर (दुग्ध वाहन) ने अचानक डिवाइडर क्रॉस कर सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार में चालक सहित सवार पांच लोग वाहन में ही फंस गए। हादसे के बाद दुग्ध वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसको पुलिस तलाश कर रही है।
हादसा होते ही तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। जिसे सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस टक्कर में टैक्सी कार चालक जयपुर के प्रतापनगर निवासी जीत बहादुर शर्मा (55) व कार सवार रांची, झारखंड निवासी सत्येन्द्र (65) पुत्र द्वारिका शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गीता (60) पत्नी सत्येन्द्र शर्मा, गौरव (39) पुत्र सत्येन्द्र शर्मा, अंकिता (30) पुत्री सत्येन्द्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस से सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रवाना किया। लेकिन जयपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में अंकिता शर्मा ने भी दम तोड दिया। गंभीर रूप से घायल गीता व गौरव को जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दोपहर बाद गौरव ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों के परिजन रांची से रवाना
मौजमाबाद थाना प्रभारी संजय प्रसाद मीणा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर पुलिस कब्जे में लेकर सुरक्षित खड़ा करवाया गया तथा यातायात भी सुचारू करवाया गया। मृतक सत्येन्द्र व कार चालक जीत बहादुर शर्मा के शवों को दूदू उप जिला अस्पताल की मोर्चरी तथा अंकिता व गौरव के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों व घायलों के परिवार के सदस्यों से संपर्क कर सूचित कर दिया गया है। इस पर परिजन जयपुर के लिए रवाना हो गए।
Updated on:
26 Sept 2024 10:08 pm
Published on:
26 Sept 2024 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
