
जयपुर. मुहाना थाना इलाके में पत्रकार कॉलोनी चौराहे से दो एसयूवी कार से आए बदमाशों ने चार जनों का अपहरण कर लिया। पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी। नाकाबंदी के डर से बदमाश बस्सी इलाके में बांसखो के पास चारों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बताया कि कोलवा, दौसा निवासी हिम्मत सिंह तुगड़, निवाई, टोंक निवासी प्रिंस दाधीच, दौसा निवासी अक्षय कुमार मीणा और प्रताप नगर सेक्टर तीन निवासी रुद्राक्ष कटारा शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे।
तभी बदमाशों ने मारपीट कर उन्हें अपहरण कर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने पीड़ितों से 11 लाख रुपए मांगे और 50 हजार रुपए ट्रांसफर भी करवा लिए। पुलिस ने बताया कि पीडि़तों से पूछताछ के बाद आरोपियों का पता लगा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में लेन-देन का विवाद सामने आया है।
Published on:
11 May 2024 08:11 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
