16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट सत्र से पहले नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, 40 RAS अधिकारियों के तबादले

कार्मिक विभाग ने जारी की आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची

2 min read
Google source verification
ias_1.jpg

जयपुर। प्रदेश में 23 जनवरी से शुरू हुए राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले गहलोत सरकार ने एक बार फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 40 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने भी तबादला सूची जारी कर दी है।

तबादला सूची को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा था, मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। हालांकि यह तबादला सूची पहले दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में जारी होनी थी लेकिन किन्ही वजहों के चलते तबादला सूची को जारी नहीं किया गया था। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक करीब 20 से ज्यादा रिक्त पदों पर आरएएस अधिकारियों की तैनाती की गई है।बताया जा रहा है कि आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के बाद अब आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सूची भी कभी भी जारी हो सकती है।


इन आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले
-कजोड़ मल डूंडिया, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग और वित्त विकास निगम लिमिटेड
-वासुदेव मावावल, आयुक्त नगर निगम उदयपुर
-हिम्मत सिंह बारहट, सचिव नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ़
-राजेश वर्मा, प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर
-महावीर खराड़ी, एडीएम डीग भरतपुर
-अनुराग भार्गव, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर
-सुनीता चौधरी, रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर -सुरेश कुमार, एडीएम दौसा
-राजपाल सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा -कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त पंचायती राज विभाग जयपुर
-अखिलेश कुमार पीपल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर
-राकेश कुमार, सीईओ कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक
-प्रिया भार्गव, अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल अजमेर -सुमन पंवार, उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड जयपुर
- रतन कुमार, एडीएम भरतपुर
-राकेश कुमार, एडीएम सीकर
-रेखा सांमरिया, अतिरिक्त आयुक्त पंचायती राज विभाग जयपुर
-अशोक कुमार मीणा, अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर
-सत्यनारायण आमेटा, जिला रसद अधिकारी बारां
-प्रभाती लाल जाट, अतिरिक्त आयुक्त टीएडी जयपुर
-कपूर शंकर मान, उपायुक्त सीएडी बीकानेर
-नंदकिशोर राजोरा, सीईओ जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक अजमेर
-नरेश सिंह तवर, उपायुक्त नगर निगम हेरिटेज जयपुर
-संगीता मीणा, उप निदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
-राजेश मेवाड़ा एडीएम बाली
-सरोज ढाका, उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज
- राजेंद्र सिंह, एडीएम अजमेर
-दुर्गा शंकर मीणा, एडीएम बारां
-शिवराम वर्मा, एडीएम डीडवाना
-प्रमोद सीरवी, प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जोधपुर
-नरेंद्र कुमार मीणा, एसडीएम केशोरायपाटन
-मनीषा, एसडीएम सैंथल दौसा
-विकास मोहन भाटी, एसडीएम सरवाड़ अजमेर
-सुभाष चंद्र हिमानी, एसडीएम धंबोला डूंगरपुर
-बलबीर सिंह, एसडीएम परबतसर
-भावना सिंह, विशेष अधिकारी नगर विकास न्यास कोटा
-पंकज कुमार, एसडीएम मारवाड़ जंक्शन पाली के पद पर लगाया गया है।

वीडियो देखेंः- एक महीने में दूसरी बार 75 RAS Officers के Transfer