16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर होगी भर्ती

आरपीएससी ने जारी किया विज्ञापन3 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया2 अक्टूबर रात 12 बजे तक कर सकेंगे आवेदन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 27, 2021

सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर होगी भर्ती

सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर होगी भर्ती



राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से आयोजना विभाग आर्थिक एवं सांख्यिकी के लिए सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer for Planning Department, Economics and Statistics) के 43 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर से

(Online application process from September 3) शुरू होगी। अभ्यार्थी 2 अक्टूबर की रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकेंगे।आयोग से गुरुवार को इसका विज्ञापन जारी किया है। जिसके मुताबिक 43 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 17, एससी वर्ग के लिए 5, एसटी वर्ग के लिए 9, ओबीसी वर्ग के लिए 6,इडब्ल्यूएस के लिए 4 और एमबीसी के लिए 2 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए एमए अर्थशास्त्र या एमए स्टेटिस्टिक्स, एमए गणित, एमकॉम विद स्टेटिस्टिक्स, एमएससी एग्रीकल्चर विद स्टेटिस्टिक्स सेकेंड डिवीजन शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। इन पदों के लिए 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष से कम आयु निर्धारित की गई है। नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा।
परीक्षा योजना एवं पाठयक्रम
आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी सवाल आब्जेक्टिव होंगे। प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन ली जाएगी। स्क्रूटनी परीक्षा का विस्तृत पाठयक्रम आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।
यह होगा परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए, ओबीएसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपए और निशक्तजन और टीएसपी क्षेत्र के एससी, एसटी और बारां जिले के सभी तहसीलों के सहरिया आदि जाति के लिए 150 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।