
जयपुर। निरंतर बिजली आपूर्ति में बाधा और फीडर पर बढ़ते लोड को कम करने के लिए जयपुर डिस्कॉम से जुड़े 10 जिलों में लोकसभा चुनाव से पहले 33/11 केवी क्षमता के 45 सब स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए 32 विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है।
15 सब स्टेशन अकेले जयपुर जिले में बनाए जाएंगे
इनमें से 15 सब स्टेशन अकेले जयपुर जिले में बनाए जाएंगे। जयपुर शहर में विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों को इसका फायदा मिल सकेगा। संबंधित अधिकारियों को सभी सब स्टेशन लोकसभा चुनाव से पहले तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी आधार पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जनवरी में 32, फरवरी में 8 और मार्च में 5 सब स्टेशन बनाने का लक्ष्य
साथ ही हर माह के लिए सब स्टेशन बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इनमें जनवरी में 32, फरवरी में 8 और मार्च में 5 सब स्टेशन बनाने का लक्ष्य है। हालात यह है कि अभी चिह्नित इलाकों में लोगों को वोल्टेज समस्या से दो-चार होना पड़ा रहा है। इसी कारण कई जगह तो नए बिजली कनेक्शन जारी करने में भी आनाकानी की जा रही है।
जिला---सब स्टेशन--विस क्षेत्र
अलवर---5-------किशनगढ़ बास, मुंडावर, कठुमर, तिजारा
जयपुर---15------विद्याधर नगर, विराटनगर, जमवारामगढ़, आमेर, चाकसू, दूदू, चौमूं व शाहपुरा
बारां---5--------छबड़ा, अटरू, किशनगंज
बूंदी---2--------केशवरायपाटन, बूंदी
भरतपुर--3-------नडबाल, कामां, भरतपुर
झालावाड़--2------खानपुर
कोटा--2---------रामगंज मंडी, कोटा
टोंक--3--------निवाई, मालपुरा, देवली
करौली--4------सपोटरा, करौली, हिंडौन, टोडाभीम
सवाईमाधोपुर--3--बामनवास, खंडार
लाखों लोगों को मिल सकेगी निर्बाध बिजली
सब स्टेशन बनने से वोल्टेज सहित अन्य समस्याएं दूर हो जाएंगी। लाखों लोगों को निरंतर निर्बाध बिजली सप्लाई हो सकेगी। ज्यादातर सब स्टेशन का काम फरवरी अंत तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ए.के. गुप्ता, प्रबंध निदेश, जयपुर डिस्कॉम
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
Published on:
19 Jan 2019 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
