
राजस्थान पत्रिका और माई गुरूकुल की ओर से शनिवार को सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में विवेकानंद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा जिले से आए 450 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी थी।
प्रतिभा सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. पीके दशोरा, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएस सांरगदेवोत, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक विष्णु पानेरी सहित राजस्थान पत्रिका के जोनल हेड दौलतसिंह चौहान, उदयपुर शाखा प्रभारी मनोज नायर, संपादीय प्रभारी राजेश कसेरा सहित पत्रिका परिवार, माई गुरूकुल और शिक्षा और राजनीति जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि युवा अपनी शिक्षा के साथ-साथ समाज में भी अव्वल आने की कोशिश करे क्योकि डिग्रियां में अव्वल आने से वह दीवार पर लटकी रह जाती हैं लेकिन इन डिग्रियों का असली मोल समाज में सेवा करके ही साबित हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया की नजर युवाओं पर टिकी हुई है। युवाओं को आगे देश में बढ़ी रही बुराइयों को खत्म कर एक अच्छा समाज विकसित करना होगा। चाहे डाक्टर, इंजीनियर या किसी भी अच्छे पद पर जाओ लेकिन अच्छे मानव बनकर जाओ। आज कई सेवानिवृत्त लोग हैं जो अपने कार्य को उसी तरह कर रहे हैं जो वह पद पर रहते हुए किया करते थे। इससे उनका नाम समाज में रोशन हो रहा है।
Published on:
20 Feb 2016 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
