7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: लो आ गई बड़ी खुशखबरी, नए साल से जयपुर की सड़कों पर दौड़ेगी 475 नई बसें

Public Transport In Jaipur: अगले साल के लिए 475 नई बसें शहर की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हो रही हैं। इसमें 300 सीएनजी और 175 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद शामिल है।

2 min read
Google source verification
Low-floor-bus

जयपुर। राजधानी जयपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की किल्लत को दूर करने के लिए बड़ी योजना बनाई जा रही है। जेसीटीएसएल (जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड) के द्वारा लो-फ्लोर बसों का बेड़ा बढ़ाया जा रहा है और अगले साल के लिए 475 नई बसें जयपुर शहर की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हो रही हैं।

इसमें 300 सीएनजी और 175 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद शामिल है, जिससे जयपुर में कुल बसों की संख्या 500 के पार पहुंच जाएगी। हालांकि, अगले साल तक 100 बस कंडम भी हो जाएंगी। वर्तमान में केवल 200 बस ही चल रही हैं। ऐसे में जेसीटीएसएल ने बसों की खरीद प्रक्रिया को तेज कर दिया है। जनवरी में 300 सीएनजी बसों के टेंडर जारी किए जाएंगे।

ऑटो रिक्शा से दूर होगी किल्लत

बसों की कमी को देखते हुए अब ऑटो रिक्शा की संख्या बढ़ाने की योजना भी बनाई जा रही है। हाल ही परिवहन विभाग ने एलपीजी-सीएनजी ऑटो रिक्शा के परमिट को बढ़ाकर 6,000 कर दिया है। इसके बाद शहर में 35,000 ऑटो रिक्शा संचालित हो सकेंगे, जो बसों की कमी को कुछ हद तक कम करने में मदद करेंगे।

बसों की भारी कमी

राजधानी की करीब 50 लाख की आबादी के लिए आदर्श रूप से 1,500 लो-फ्लोर बसों की जरूरत है, लेकिन वर्तमान में केवल 200 बसें ही संचालित हो रही हैं। इस कमी के कारण यात्रियों को बस स्टॉप पर आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। वर्ष 2013 में यहां 400 बसें चलती थीं, जो अब घटकर 200 रह गई हैं। इस कमी के चलते शहर में बसों के रूटों की संख्या भी कम हो गई है। अब 35 रूटों की जगह केवल 25 रूटों पर ही बसें चल रही हैं।


यह भी पढ़ें: झुंझुनूं में तैयार होंगे पायलट, बारां में लगेगी लहसुन यूनिट, जानें आपके जिले में कितना आएगा निवेश?

175 इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द

300 सीएनजी बसों को बोर्ड बैठक में मूंजरी मिल गई है। इसके अलावा 175 इलेक्ट्रिक बसें भी लाई जा रही हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
-पुरुषोत्तम शर्मा, एमडी जेसीटीएसएल


यह भी पढ़ें: जयपुर में आज से 3 दिन के लिए बदल गई ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें

यह भी पढ़ें: ‘यूक्रेन-रूस जंग के कारण आएगा निवेश’ राइजिंग राजस्थान को लेकर इन्वेस्टर अमित लाठ ने कही बड़ी बात