
जयपुर। समृद्धि के आसमान में तेजी से उड़ान भर रहे म्हारे राजस्थान की अर्थव्यवस्था में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। राजधानी जयपुर में आज पीएम मोदी राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आगाज करेंगे। प्रदेश के समग्र विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। प्रवासी भारतीय सम्मान से पुरस्कृत इंडो-पोलिस चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अमित लाठ को उम्मीद है कि राइजिंग राजस्थान से पोलैण्ड और आसपास के देशों से राजस्थान में निवेश बढ़ेगा।
अमित लाठ ने जयपुर पहुंचने पर पत्रिका से बातचीत में कहा कि यूक्रेन और रूस में युद्ध के कारण वहां महंगाई बढ़ रही है। इसकी वजह कामगार भी महंगे मिल रहे हैं, जबकि राजस्थान में ऊर्जा की पर्याप्त उपलब्धता है और कामगार भी आसानी से उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने पोलैण्ड और आसपास के देशों में ट्रेड एम्बेसेडर भेजे। यूके-जर्मनी सहित यूरोप के देशों से ट्रेड और इन्वेस्टमेंट को लाने पर फोकस किया जाए। राजस्थान में कई अधिकारी ऐसे हैं, जो बहुभाषी हैं उनका लाभ लिया जाएं।
Published on:
09 Dec 2024 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
