script5 Cyclone System In Rajasthan IMD Predicts Heavy Rains And Issued Warning Thunderstorm | Weather Update: राजस्थान में छाया मौसम का पंचतंत्र, 7 जून को बारिश का यलो अलर्ट जारी | Patrika News

Weather Update: राजस्थान में छाया मौसम का पंचतंत्र, 7 जून को बारिश का यलो अलर्ट जारी

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2023 06:44:56 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Weather Update : राजस्थान में अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक होने जा रहा है। प्रदेश में साथ दो पश्चिमी विक्षोभ और तीन चक्रवात तंत्र विकसित हुए हैं। इसके कारण अगले 48 घंटे के दौरान जबरदस्त बारिश होगी और प्रदेश में अंधड़ आएगा।

5 Cyclone System In Rajasthan IMD Predicts Heavy Rains And Issued Warning Thunderstorm

weather update राजस्थान में अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक होने जा रहा है। प्रदेश में साथ दो पश्चिमी विक्षोभ और तीन चक्रवात तंत्र विकसित हुए हैं। इसके कारण अगले 48 घंटे के दौरान जबरदस्त बारिश होगी और प्रदेश में अंधड़ आएगा। पाकिस्तान से बन रहे चक्रवात की गति 70 किलोमीटर से अधिक हो सकती है। ऐसे में यह तूफान भी बन सकता है। इस कारण से प्रदेश में नुकसान संभावना भी बनती दिखाई दे रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.