24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan में 5 IPS अधिकारियों के तबादले, सुनील दत्त को बनाया एडीजे PHQ

राज्य कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत 5 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए है।

less than 1 minute read
Google source verification
ips.jpg

जयपुर. राज्य के पुलिस विभाग में गुरुवार देर रात बड़ा फेरबदल हुआ। अशोक गहलोत सरकार ने राज्य कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत 5 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए है। कार्मिग विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस सुनील दत्त को अतिरिक्त महानिदेश पुलिस को नियम पुुलिस मुख्यालय, जयपुर लगाया गया है।

इसक साथ ही डॉक्टर प्रशाखा माथुर को अतिरिक्त महानिदेश पुलिस पुनर्गठन, राजस्थान, पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर गया है। विकास कुमार को महानिरीक्षक पुलिस, आरएसी जयपुर लगाया गया है। ओमप्रकाश द्वितीय को उपमहानिरीक्षक पुलिस, सुरक्षा जयपुर तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan में बदले गए 75 आईपीएस अफसर, आधे से ज्यादा जिलों के एसपी बदले

जबकि जगदीश चंद्र शर्मा को उपमहानिरीक्षक पुलिस, सीआईडी सीबी जयपर लगाया गया है। दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। चुनावी साल में सरकार की ओर से ट्रांसफर को लेकर जारी की गई पुलिस अधिकारियों की यह दूसरी लिस्ट है। इससे पहले 13 फरवरी को अशोक गहलोत सरकार ने आईपीएस अफसरों को तबादलों की लिस्ट जारी की थी।

यह भी पढ़ें: गौ माता की पीड़ा: मैंने किसी का कभी कुछ नहीं बिगाड़ा जो मेरे पांव पर चढ़ा दी कार

75 आईपीएस अधिकारियों के किए थे तबादले
राज्य की अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस ने 13 फरवरी 2023 को बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. राज्य सरकार के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इसमें 2 डीजी रैंक के अधिकारी, 8 एडीजी, 15 आईजी, 16 डीआईजी, 29 एसपी और 5 एएसपी रेंक के अफसरों के तबादले किए गए थे। इसमें 19 जिलों के एसपी बदले गए थे।