
JDA Action: जयपुर के सिरसी रोड (झाड़खंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे) पर बुधवार अलसुबह जेडीए की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। सुबह 6 बजे जैसे ही सड़क सीमा से बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया लोग विरोध में उतर आए।
नेता, रिटायर्ड पुलिस डीजी, व्यापारी और स्थानीय लोगों के साथ महिलाएं जेडीए कार्रवाई के विरोध में उतर आए। विरोध बढ़ा तो पूर्व विधायक व रिटायर्ड पुलिस डीजी सहित 17 लोगों को पुलिस बगरू थाने ले गई। जेडीए ने शाम तक सवा दौ सौ से अधिक निर्माण-अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई से एक दिन पहले ही जेडीए ने संसाधन चित्रकूट स्टेडियम में खड़े करवा दिए। सुबह 5 बजे संसाधन मौके के लिए रवाना हुए।
जेडीए जाप्ते को पहुंचने से पहले ही लोग अपने आशियानों के बाहर जुट गए। जेडीए का बुलडोजर चलने के साथ ही लोगों का विरोध शुरू हो गया। जेडीए अधिकारियों के सामने महिलाएं आशियाने नहीं तोड़ने को लेकर विनती करती रहीं, लेकिन उनकी एक नहीं चली।
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने नगर निगम की ओर से जारी पट्टे भी दिखाए। इसे देख जेडीए ने उन निर्माणों को फिलहाल छोड़ दिया है। हालांकि जेडीए अधिकारियों के अनुसार सड़क सीमा में आ रहे सभी निर्माण हटाए जाएंगे।
सिरसी रोड को 160 फीट चौड़ा करने के लिए जेडीए ने कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के लिए जेडीए ने पांच टीमों का गठन किया। ये टीमें उपायुक्तों के नेतृत्व में गठित टीमों में मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ भी शामिल रहे। इसके साथ स्थानीय पुलिस थाने का जाप्ता भी लगाया गया।
जेडीए कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन किया गया, क्वींस रोड से सिरसी रोड की तरफ जाने वाले यातायात को वैशाली मार्ग कट से डायवर्ट कर वैशाली मार्ग की तरफ संचालित किया गया। हसनपुरा नाले की तरफ से खातीपुरा जाने वाले सामान्य यातायात को हटवाड़ा तिराहा से डायवर्ट कर मजदूर नगर तिराहा, सोडाला की ओर संचालित किया गया।
जेडीए की कार्रवाई में सियासी नाराजगी भी देखने को मिली। सुबह करीब पौने 9 बजे भाजपा विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क चौड़ी करने को लेकर विरोध किया और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाई को रुकवा दिया।
उन्होंने जेडीए सचिव निशांत जैन से वार्ता की। इसके बाद सुबह करीब साढ़े 11 बजे कार्रवाई शुरू हुई। विधायक शर्मा ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस के 100 फीट सड़क को 160 फीट किया जा रहा है। पिछले 4 दिन से स्थानीय जनता में आतंक का माहौल है। एक महिला से बदसलूकी की गई। यह स्थिति भाजपा सरकार के अनुकूल नहीं है और अफसरशाही तथा सिस्टम सरकार के खिलाफ काम कर रहा है।
उधर, व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि जेडीए ने उच्च न्यायालय के आदेश के नाम पर मनमानी की है। व्यापारियों की भी नहीं सुनी गई। व्यापारी सड़क पर आ गए हैं।
Updated on:
10 Apr 2025 02:33 pm
Published on:
10 Apr 2025 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
