
जयपुर शहर में गुरुवार को हुई बारिश। शहर में कई जगह सड़कों पर भर गया पानी। फोटो पत्रिका
IMD Orange Alert: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने राजस्थान के कई जिलों के लिए तत्कालिक चेतावनी जारी की है। विभाग ने बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में ऑरेंज अलर्ट (BEPREPARED) घोषित किया है। चेतावनी के अनुसार इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटा) और आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है।
विभाग ने बताया कि इन हालातों में कमजोर संरचनाएं, कच्ची दीवारें, टीन की छतें, बिजली के खंभे और पेड़ आदि को नुकसान पहुंच सकता है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
इसी के साथ जयपुर, चूरू, सीकर और झालावाड़ जिलों में येलो अलर्ट (BEUPDATED) जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में कुछ जगहों पर 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें, पेड़ों के नीचे शरण न लें और तात्कालिक अपडेट्स के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट पर नज़र रखें।
Updated on:
05 Jun 2025 03:13 pm
Published on:
05 Jun 2025 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
