
Big Accident : सुजानगढ़ शादी करके वापस लौटते समय एक सड़क दुर्घटना में सुजानगढ़ क्षेत्र के चार लोगों सहित 5 जनों की मंगलवार को मौके पर ही मृत्यु होने का समाचार है। हादसे में अलग-अलग वाहनों में सवार दूल्हे-दुल्हन सहित नौ जने घायल हो गए। मृतको में सुजानगढ़ के गांव टांडा के तीन व एक मलसीसर का है। पांचवी मृतका दूसरी कार में सवार थी।
जानकारी अनुसार सुजानगढ़ के टाडा गांव से जांगिड़ परिवार के लोग 27 वर्षीय राकेश की शादी के लिए गांव से रविवार को रवाना होकर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र के एक गांव में पहुंचकर 25 वर्षीय नेहा नामक युवती से शादी करके वास लौट रहे थे कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 48.700 पोल नम्बर के पास गाड़ी के पीछे से आ रही अन्य कार ने टक्कर मारी।
टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। टांडा से गई कार में सवार टांडा निवासी बाबूलाल पुत्र मोहनलाल जांगिड़ (40), नेमीचन्द पुत्र जेसाराम (43), कैलाश पुत्र बाबूराम (38), मलसीसर निवासी भांजा राकेश पुत्र हुलासचन्द (38) की मृत्यु हो गई। दूसरी गाड़ी में सवार दिल्ली निवासी मिथलेस गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता की भी मौके पर मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही नरीपुर पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। घायलों को भर्ती करा इलाज शुरू कराया। टांडा व मलसीसर गांवो से भी परिजन रवाना होकर मंगलवार रात 8 बजे घटना स्थल व अस्पताल पहुंचे। नरीपुर पुलिस के अनुसार घायलों में दूल्हा राकेश पुत्र मोहनराम, दुल्हन नेहा सहित नौ जने घायल हो गए।
गमनीन हुआ गांव
सुजानगढ़ से पड़िहारा वाया बडावर मार्ग पर स्थित टांडा गांव में राजपूत, जांगिड़, स्वामी, मेघवाल, नायक, ढ़ोली समाज के 85-90 घर है। जहां पर इसकी सूचना मिलने के बाद पूरा गांव शोक में डूबा है। चुनीलाल मेघवाल के अनुसार अभी तक दूल्हे के घर वालो को सूचना नहीं दी है लेकिन पूरे गांव में दोपहर व शाम को चूल्हे नहीं जले। ग्रामीण दानसिंह, किसनदास स्वामी, शेरसिंह के अनुसार जांगिड़ परिवार के मृतको की सूचना से पूरा गांव स्तब्ध व गमगीन है।
Published on:
15 Mar 2023 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
