8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: राजस्थान के किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, नए किसानों को मिल सकेगा 10 लाख तक का लोन

Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने प्रदेश के नए 5 लाख किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification

सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश के जरूरतमंद किसानों को साख सीमा के अनुरूप अधिकतम ऋण उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष 5 लाख नए कृषकों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। विधायक पूसाराम गोदारा के प्रश्न पर मंत्री ने यह जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 1.50 लाख रुपए तक अल्पकालीन ऋण की साख सीमा एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा सीधे किसानों को कृषक मित्र योजनान्तर्गत तीन लाख रुपए तक अल्पकालीन साख सीमा दिए जाने का प्रावधान है। मध्यकालीन ऋण के तहत केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 10 लाख रुपए तक की साख सीमा उपलब्ध कराई जाती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर बढ़ेगा बिजली बिल! ऊर्जा मंत्री ने दिए संकेत, ये है बड़ी वजह

दिया कुमारी ने बजट में की थी घोषणा

बताते चलें कि राजस्थान की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने बजट के दौरान यह घोषणा की थी। इस साल 3500 करोड़ के शॉर्ट टर्म लोन बांटे जाएंगे। जिसके तहत 5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। किसानों को बड़ी राहत देते हुए दिया कुमारी ने कहा था कि समय पर फसली कर्ज चुकाने वाले किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा। इसके साथ ही दीर्घकालिक कृषि ऋण के लिए बजट दोगुना कर दिया गया है। अब बजट 50 करोड़ रुपए की जगह 100 करोड़ रुपए का रखा गया।

यह भी पढ़ें : महिला टीचर ने बेरहमी से बाल पकड़कर मासूम छात्रा को नीचे पटका, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका निलंबित