27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 टीमों ने 40 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी, 10 लाख का किया जुर्माना, मचा हड़कंप

विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता खंड चौमूं परिक्षेत्र में निगम की पांच टीमों ने छापेमारी करते हुए पोल से मीटर तक की सर्विस लाइन में कट, लाइन पर सीधे ही तार डालकर और मीटर को बायपास करते हुए बिजली की चोरी पकड़ी।

2 min read
Google source verification

फोटो पत्रिका

चौमूं। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता खंड चौमूं परिक्षेत्र में निगम की पांच टीमों ने बुधवार को छापेमारी करते हुए पोल से मीटर तक की सर्विस लाइन में कट, लाइन पर सीधे ही तार डालकर और मीटर को बायपास करते हुए बिजली की चोरी पकड़ी।

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर निगम की ओर से सहायक अभियंताओं की गठित पांच टीमों ने चौमूं खंड में करीब 40 जगहों पर बिजली की चोरी पकड़ी और 10 लाख रुपए की वीसीआर भरते हुए उक्त राशि 7 दिवस में जमा कराए जाने का अल्टीमेटम दिया है। इधर, बिजली निगम की कार्रवाई से खंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं में हडक़ंप मचा रहा। सहायक अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में लगातार लोड बढ़ता जा रहा है और बिजली चोरी होने की शिकायत भी मिल रही है।

इसको लेकर सहायक अभियंता प्रथम, सहायक अभियंता द्वितीय, सहायक अभियंता कालाडेरा, सहायक अभियंता खेजरोली, सहायक अभियंता गोविंदगढ़ की टीमों ने खंड परिक्षेत्र में सुबह 4.30 बजे से चिह्नित गांव-ढाणियों में करीब 100 से अधिक जगहों पर छापेमारी की। जिसमें तकरीबन 40 स्थानों पर उपभोक्ता बिजली की चोरी करते मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस पर करीब 10 लाख रुपए की वीसीआर भरी गई है।

इन स्थानों पर छापेमारी में मिली चोरी

गठित टीमों ने चौमूं शहर से सटकर ढाणियों, टांकरड़ा, सामोद, इटावा, खेजरोली, कालाडेरा, हस्तेडा, किशनमानपुरा, गोविंदगढ़, नांगल, मोरीजा, बांसा, चीथवाड़ी, उदयपुरिया आदि में पहुंची और बिजली चोरी पकड़ी।

यह भी पढ़ें : स्टार मेटल फैक्टरी=स्टार चोर! फैक्टरी में बिजली चोरी के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 1.48 करोड़ का जुर्माना

मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी

कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र दायमा ने बताया कि अधिकतर जगह पर घरेलू बिजली तार पर उपभोक्ता आंकुडे डालकर बिजली की चोरी करते मिले। इसके अलावा मीटर के पास पोल व मीटर तक की आर्मड केबल को काट कर, मीटर के इनपुट टर्मिनल में सीधे तार लगे मिले हैं। तय अवधि में जुर्माने की राशि जमा नहीं कराए जाने पर संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है…

दस्ते की ओर से 40 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। चोरी करने के उपभोक्ता नए-नए तरीके अपना रहे हैं। चोरी को लेकर पांच टीमों ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए की वीसीआर भरी है। खंड क्षेत्र में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

  • जीएल गुप्ता, अधिशासी अभियंता, चौमूं