1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

khadi product: प्रदेश में खादी उत्पादों की बिक्री पर 50 प्रतिशत छूट

khadi product: 31 दिसंबर तक चलेगी छूट 

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Oct 02, 2021

50% discount on the sale of Khadi products in the state

50% discount on the sale of Khadi products in the state

khadi product:

हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी खादी संस्थानों में खादी उत्पादों की बिक्री पर 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की गई है। यह छूट 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक रहेगी। राज्य सरकार ने पूर्व में गांधीजी की 151वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में साल 2019 में भी खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी थी। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।

पेंशन योजनाओं का किया सरलीकरण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है। शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि विभाग ने एक आदेश जारी कर गांधी जयंती से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में अब जनाधार से जुड़ते ही भुगतान की प्रक्रिया लागू कर दी है। इसके तहत लाभार्थी को आवेदन करते ही जनाधार के माध्यम से जुड़ा होने पर अन्य किसी तरह की औपचारिकता करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। आवेदन स्वतः स्वीकृत हो जाएंगे। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भुगतान कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इससे वृद्धजन, एकलनारी, निशक्तजन संबंधित राष्ट्रीय एवं राज्य पेंशन योजनाओं में आवेदन करने वाले लाखों लोग लाभान्वित होंगे।