
Vendor
जयपुर. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत ग्रेटर नगर निगम सीमा (Greater Nagar Nigam Jaipur) के 5200 स्ट्रीट वेंडर्स को लोन वितरित किया गया। साथ ही सर्वे पूरा होने के बाद 2700 स्ट्रीट वेंडर्स को आईडी कार्ड भी दिए गए। इस मौके पर महापौर सौम्या गुर्जर ने सभी स्ट्रीट वेंडर्स को स्वच्छता बनाए रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr B R Ambedkar) की जयंती पर सांगानेर स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में 5.40 करोड़ रुपए लोन के रूप में दिए गए। इस पैसे से ये लोग अपने व्यवसाय को बेहतर कर सकेंगे। इसके अलावा 50 छोटे व्यवसायियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Scheme) के तहत ऋण दिया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश भी पढ़ा गया।
...........
मुख्य धारा में लाने का प्रयास
बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय की भावना से ही अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाया जा सकता है। इसके लिए हमें इस तरह के प्रयास करने होंगे।-सौम्या गुर्जर, महापौर
खास-खास
-महापौर ने नवनिर्वाचित टाउन वेंन्डिग कमेटी के सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।
-एक मई को दो घंटे स्ट्रीट वेंडर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान करेंगे।
कार्यक्रम में ये चर्चा भी
इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर कई पार्षद और लोग इस बात को लेकर चर्चा भी करते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोग तो इसे महापौर का शक्ति प्रदर्शन बता रहे थे।
Published on:
15 Apr 2023 02:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
