27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर से गुजर रहे नेशनल हाईवेज के सुधार पर खर्च होंगे 5222 करोड़

वाहनों का आवागमन होगा सुगम, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

2 min read
Google source verification
जयपुर से गुजर रहे नेशनल हाईवेज के सुधार पर खर्च होंगे 5222 करोड़

जयपुर से गुजर रहे नेशनल हाईवेज के सुधार पर खर्च होंगे 5222 करोड़

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के सोहना-दौसा-लालसोट खंड का लोकार्पण कर दिया। इससे जयपुर के आवागमन में लगने वाला समय तो कम होगा ही साथ ही जयपुर से गुजर रहे नेशनल हाईवेज के सुधार पर भी बड़ी राशि खर्च कर ट्रैफिक सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। जयपुर से गुजर रहे नेशनल हाइवेज पर आने वाले दो साल में करीब 5 हजार 222 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे सड़कों में तो सुधार होगा। साथ ही वाहनों का आवागमन सुगम होगा और ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।

एनएचएआई जयपुर के परियोजना निदेशक अजय आर्य ने बताया कि जयपुर-किशनगढ़ पर तीन ब्लैकस्पॉट से निजात दिलाने के लिए भांकरोटा, नरसिंहपुरा, हीरापुरा और दहमीकला में 71 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च की जा रही है। इसी तरह दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से कनेक्ट करने के लिए 67 किलोमीटर की चार लेन एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है, जिस पर 1368 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जयपुर-किशनगढ़ खंड में जयपुर के 200 फीट बाइपास पर सुधार के लिए डीपीआर का काम चल रहा है। यहां करीब 271 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जयपुर रिंग रोड के आगरा रोड से दिल्ली रोड तक भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी है। इस पर करीब 3 हजार 51 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हरमाड़ा से पहले 14 नंबर चौराहे पर ट्रैफिक जाम से निजात के लिए अंडर पास भी बनाया जाएगा। इस पर करीब 51 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जयपुर-गुरुग्राम छह लेन हाईवे के सुधार पर लंबे समय से काम चल रहा है। इसमें कुछ नए कार्य भी जोड़े गए हैं। इसके तहत बानसूर मोड़, पूतलीकट, शाहपुरा तिराहा, नीलका एवं बहरोड़ा, खातोलाई एवं भाभरू में तीन फ्लाईओवर एवं तीन मेजर ब्रिज का विस्तार होगा। इसके अलावा जयपुर- गुरुग्राम के बीच करीब 109 किलोमीटर पर डामरीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इन कामों पर 408 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग