18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS- जयपुर में 53.92 फीसदी ने परीक्षा

राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से 998पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही आरएएस प्रारंभिक परीक्षा राजधानी जयपुर के 259 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 27, 2021

wsdwqsdqwwqwqw.jpg

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न
जयपुर में 259 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा
98202 परीक्षार्थी थे पंजीकृत
जयपुर में 53.92 फीसदी रही उपस्थिति
जयपुर
राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से 998पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही आरएएस प्रारंभिक परीक्षा राजधानी जयपुर के 259 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। राजधानी जयपुर में परीक्षा के लिए तकरीबन 98202 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। जयपुर में 53.92फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जयपुर में 98 हजार 219 परीक्षार्थियों में 52 हजार 962 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तो वहीं 45 हजार 257 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजधानी में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यार्थियों ने सुबह से ही निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पंहुचना शुरू कर दिया था। परीक्षा देकर लौटे परीक्षार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी। उनका कहना था कि पेपर ना अधिक हार्ड रहा और ना ही आसान। एनालिसिस बेस के प्रश्न ज्यादा थे। जनरल नॉलेज में 40 फीसदी प्रश्न राजस्थान के ही रहे। जिसमें अर्थव्यवस्था, राजव्यवस्था,इतिहास संबंधी सवाल पूछे गए। परीक्षा में जीके के प्रश्न आधे सामान्य लेवल के रहे जबकि करीब आधे ही प्रश्न सामान्य से ऊपर लेवल के रहे हैं। गणित के प्रश्नों का लेवल सामान्य से अधिक और अच्छा रहा है, जबकि रीजनिंग सामान्य रही है। विज्ञान के प्रश्न भी सामान्य लेवल के पूछे गए।