
5वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम: शिक्षा मंत्री का गृह जिला 30वें स्थान पर, जानें जयपुर रहा कौनसे नंबर पर
जयपुर। पांचवीं बोर्ड परीक्षा (5th board exam) का परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। इसमें शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला (Education Minister Dr. BD Kalla) का गृह जिला बीकानेर तीसवें स्थान पर रहा है। वहीं जयपुर जिला 25वें नंबर पर रहा। उदयपुर जिला अव्वल रहा है। वहीं धौलपुर जिले सबसे पीछे रहते हुए 33वें नंबर पर आया है। यानी सबसे अंतिम स्थान पर। उदयपुर का परिणाम 98.71 प्रतिशत रहा है।
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला का जिला बीकानेर 96.52 प्रतिशत के साथ 30वें स्थान पर रहा। धौलपुर का परीक्षा परिणाम 91.10 फीसदी रहा। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने गुरुवार को परीक्षा परिणाम जारी किया था। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा का गृह जिला सीकर आठवें स्थान पर है। इस जिले का परिणाम 98.02 प्रतिशत रहा।
अन्य जिलों का इस प्रकार रहा परिणाम
डूंगरपुर में 98.66 प्रतिशत
राजसमंद 98.59
दौसा 98.57
प्रतापगढ़ 98.43
अलवर 98.25
झालावाड़ 98.05
भीलवाड़ा 98.02
बांसवाड़ा 98.01 प्रतिशत
अजमेर 97.97
श्रीगंगानगर 97.89
चूरू 97.57
झुंझुनूं 97.47
जोधपुर 97.47
बाड़मेर 9744
बूंदी 97.33
टौंक 97.29
कोटा 97.29
हनुमानगढ़ 97.20
भरतपुर 97.19
नागौर 97.16 फीसदी
करौली 96.93
सवाई माधोपुर 96.92
जयपुर 96.96.82
जालौर 96.79
सिरोही 96.72
चितौड़गढ़ 96.65
जैसलमेर 96.60
पाली 96.15 प्रतिशत
बारां 95.34 प्रतिशत
जयपुर में छात्राएं रहीं आगे
जयपुर 25वें नंबर रहा है। जिले का परिणाम 96.82 फीसदी रहा। जयपुर में 128687 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 68646 छात्र और 60041 छात्राएं हैं। बालिकाओं का परिणाम 97.12 फीसदी और बालकों का परिणाम 96.47 फीसदी रहा। जयपुर में 123894 विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। उत्तीर्ण होने वालों में 65777 छात्र और 58117 छात्राएं हैं।
Published on:
01 Jun 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
