scriptराजस्थान में चुनाव के 7 दिन पहले तैनात होंगी अर्धसैनिक बलों की 650 कंपनियां | 650 companies of Paramilitary forces will be deployed before election | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में चुनाव के 7 दिन पहले तैनात होंगी अर्धसैनिक बलों की 650 कंपनियां

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरNov 07, 2018 / 09:55 am

Santosh Trivedi

election

election

जयपुर। प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अर्धसैनिक बलों की 50 से अधिक कंपनियां आ चुकी हैं।

हनुमान बेनीवाल ने क्यों बनाई नई पार्टी, जानिए खुद उनकी जुबानी
प्रदेश पुलिस के 80 हजार जाप्ते के अलावा 650 कंपनियां केंद्र व विभिन्न राज्यों से आएंगी। कुछ कंपनियों को छोड़ कर पूरे जाप्ते की तैनाती सात दिन पहले ही कर दी जाएगी।

भाजपा में राजे सीएम चेहरा, पर यहां लगे गजेन्द्र सिंह शेखावत के पक्ष में नारे
केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 475 कंपनियां और २० राज्यों से 175 कंपनियां आ रही हैं। ये कंपनियां : सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, आरपीएफ।

एमपी में कांग्रेस की पहली सूची जारी, अब राजस्थान की बारी
इन राज्यों से भी
झारखंड, मेघालय, मध्यप्रदेश, मणिपुर, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, ओडिशा, चंडीगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा।

सीएम राजे भी आईं मैदान में, टिकट देने को लेकर दिया बड़ा बयान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो