
जयपुर में मिले 698 लेवल वन के शिक्षक, 25 मई तक होगी पोस्टिंग
जयपुर में मिले 698 लेवल वन के शिक्षक, 25 मई तक होगी पोस्टिंग
जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल वन की प्रक्रिया अब अंतिम चरणों में हैं। जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। इसके बाद जयपुर में कुल 698 शिक्षक मिलेंगे। 23 मई को चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। 25 मई तक पोस्टिंग होगी। इससे पहले जिला स्तर पर 13 मई को एक बार पुन: दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा
कन्वर्जेंस के तहत दो इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित
पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हुआ आयोजन
जयपुर,07 मई। पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस और एप्लाइड साइंसेज डिपार्टमेंट की ओर से स्मार्ट सिटी कन्वर्जेंस 2022 आयोजित किया गया। एआईसीटीई आईडिया लैब के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय कन्वर्जेंस के तहत इंटेलीजेंट सिस्टम्स एंड कंप्यूटेशन और स्मार्ट इनोवेशंस फॉर सोसायटी विषय पर वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इसमें देश-विदेश के शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं द्वारा स्मार्ट इनोवेशंस पर चर्चा की गई और प्रतिभागियों ने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। सीएसआईआर.नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी नई दिल्ली के चीफ साइंटिस्ट डॉ.संजय यादव उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर मेजबान पूर्णिमा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल और रजिस्ट्रार डॉ. गौतम सिंह भी उपस्थित थे।
शुरुआत में कंप्यूटर साइंस के एचओडी दीपक मोड ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कन्वर्जेंस 2022 के को-चेयर डॉ. भनुप्रताप सिंह ने कॉन्फ्रेंस की रिपोर्ट प्रस्तुत की। चीफ गेस्ट डॉ.संजय यादव ने वर्तमान समय में स्मार्ट सिटीज की महत्ता पर प्रकाश डाला और इसके विभिन्न पैमानों पर बात की। कन्वर्जेंस के दौनों दिनों में डिजिटल टेक्नोलॉजीज, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट हार्डवेयर, इंटेलीजेंट कम्यूनिकेशन, ईवेस्ट मैनेजमेंट, एनर्जी एफिशिएंसी,नैनोटेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, स्मार्ट मैटेरियल्स, स्मार्ट हैल्थकेयर, मैथेमेटिकल मॉडलिंग,सस्टेनेबल डवलपमेंट, कॉरपोरेट फाइनेंस और वर्चुअल लर्निंग जैसे विषयों पर चर्चा की गई और रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए। अंत में पीआईईटी के फस्र्ट ईयर डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. समा जैन ने धन्यवाद दिया।
Published on:
07 May 2022 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
