
सेंट एंसलम स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्रा गिरी, अस्पताल में भर्ती
जयपुर। शहर के मालवीय नगर क्षेत्र में एक छठी कक्षा की छात्रा ने शुक्रवार को स्कूल की तीसरी मंजिल से गिर गई। जिससे छात्रा काफी घायल हो गई। छात्रा को नजदीक ही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार छात्रा के परीक्षा में नंबर कम आए थे। स्कूल की छुट्टी के समय हुई इस घटना से अफरा—तफरी मच गई। वहीं स्कूल के बच्चे भी सहम गए।
जानकारी के अनुसार मालवीय नगर स्थित सेंट एन्सलम्स स्कूल में शुक्रवार दोपहर छुट्टी के समय छठी कक्षा की छात्रा ने तीसरी मंजिल से गिर गई। जिससे वह काफी घायल हो गई। स्कूल प्रशासन ने तत्काल छात्रा को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी छात्रा के गिरने के कारणों का पता नहीं चला है। सूत्रों के अनुसार छात्रा के टेस्ट में नंबर कम आए थे। जिससे वह काफी तनाव में थी। स्कूल में छुट्टी के समय काफी परिजन आए हुए थे। अचानक हुई घटना से वहां अफरा तफरी मच गई। वहीं बच्चों में भी दहशत हो गई।
Published on:
04 Oct 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
