16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में आज कोरोना से 7 की मौत

Rajasthan Corona Update: मिले 4509 नए कोरोना पॉजिटिव24 घंटों में रिकवर हुए 9752 मरीज एक्टिव केस घटकर 45893 हुए

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Feb 06, 2022

7 died due to corona in Rajasthan today

7 died due to corona in Rajasthan today

Rajasthan Corona Update:

प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण से मौतों में बड़ी राहत मिली है। हालांकि राज्य में आज भी कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई है, लेकिन एक महीने से हर दिन 20 से 22 मौतें हो रही थीं, उससे कुछ राहत है। वहीं आज नए संक्रमितों की संख्या भी 5 हजार से कम रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज राज्य में 4509 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 18 जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही है। वहीं एक्टिव केस लगातार कम होते जा रहे हैं। रिकवरी रेट आज नए संक्रमितों की संख्या की तुलना में दोगुनी रही। इस कारण एक्टिव केस में भी राहत है। 24 घंटों में 9752 मरीज रिकवर हो चुके हैं। ऐेसे में एक्टिव केस कम होकर 45893 रह गए हैं। मौतों की बात करें तो आज जयपुर में 4, जोधपुर, झुंझुनूं, सीकर में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

यहां इतने मरीज
जयपुर में 803, जोधपुर में 365, अलवर में 245, अजमेर में 214, बांसवाड़ा में 130, बारां में 78, बाड़मेर में 45, भरतपुर में 99, भीलवाड़ा में 129, बीकानेर में 97, बूंदी में 43, चित्तौड़गढ़ में 112, चूरू में 84, दौसा में 26, धौलपुर में 40, डूंगरपुर में 79, श्रीगंगानगर में 217, हनुमानगढ़ में 60, जैसलमेर में 87, जालौर में 29, झालावाड़ में 69, झुंझुनूं में 131, करौली में 43, कोटा में 163, नागौर में 160, पाली में 102, प्रतापगढ़ में 83, राजसमंद में 208, सवाईमाधोपुर में 80, सीकर में 117, सिरोही में 72, टोंक में 21, उदयपुर में 278 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

जयपुर में यहां मिले मरीज
झोटवाड़ा में 48, खातीपुरा में 14, किरण पथ में 14, जवाहर नगर में 10, जगतपुरा में 30, हरमाड़ा में 18, बनीपार्क में 23, बस्सी में 13, भांकरोटा में 16, सिविल लाइंस में 10, दूदू में 14, दुर्गापुरा में 13, आदर्श नगर में 10, मालवीय नगर में 38, मानसरोवर में 22, मुरलीपुरा में 35, न्यू सांगानेर रोड में 21, प्रतापनगर में 40, सांभर में 22, सांगानेर में 34, सोडाला में 30, टोंक रोड में 22, वैशाली नगर में 46, वाटिका में 13, विद्याधर नगर में 15, अचिन्हित क्षेत्रों में 15, विराट नगर में 3, त्रिवेणी नगर में 6, टोंक फाटक में 1, तिलक नगर में 5, सुभाष चौक में 1, एसएमएस में 1, सीतापुरा में 3, सिरसी में 8, श्याम नगर में 3, शास्त्री नगर में 7, शाहपुरा में 6, रामगढ़ मोड़ में 1, रामगढ़ में 1, रामगंज में 2, राजापार्क में 6, पुरानी बस्ती में 1, फुलेरा में 1, फागी में 3, पत्रकार कॉलोनी में 9, निर्माण नगर में 6, नींदड़ में 2, मुहाना में 4, एमआई रोड में 2, एमडी रोड में 4, महेश नगर में 6, लुणियावास में 4, लालकोठी में 9, कोटपूतली में 9, किशनपोल में 1, बाइस गोदाम में 3, अग्रवाल फार्म में 5, अजमेर रोड में 7, अम्बाबाड़ी में 4, आमेर में 7, बगरू में 2, बजाज नगर में 3, बापू नगर में 1, बरकत नगर में 1, बेनाड़ में 1, ब्रहमपुरी में 7, चाकसू में 2, चांदपोल में 6, सी स्कीम में 7, गलता गेट में 1, गांधी नगर में 7, गांधी पथ में 1, घाटगेट में 2, गोपालपुरा में 7, गोविंदगढ़ में 7, गुर्जर की थड़ी में 1, हसनपुरा में 2, इंदिरा गांधी नगर में 5, जयसिंहपुरा में 1, जमवारामगढ़ में 2, झालाना में 4, जौहरी बाजार में 2, कालवाड़ में 3, करतारपुरा में 1 नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।