
सरकार ने लेखा सेवा के 7 अफसरों के तबादले
जयपुर
Rajasthan Government : राज्य सरकार ( State Government ) ने मंगलवार को लेखा सेवा ( account Services ) के अफसरों ( Officrs ) के तबादले किए हैं। वित्त विभाग (राजस्व) ( Finance Department ) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एपीओ चल रहे उम्मेद सिंह को आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय जयपुर में नियंत्रक ( वित्त), मनीष शुक्ला को राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कारपोरेशन में महाप्रबंधक, फाइनेंस, दुर्गेश राजोरिया को राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में मुख्य लेखाधिकारी, मुकेश गोयल को चिकित्सा शिक्षा विभाग में मुख्य लेखा अधिकारी, नरेंद्र कुमार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा में लेखाधिकारी, तेज़ सिंह को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पाली में लेखा अधिकारी और इंद्रभान मीणा को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर में लेखाधिकारी लगाया गया है। नरेंद्र कुमार और अरविंद पारीक को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। इनमें से छह अफसरों को खाली पदों पर लगाया गया है। इन पदों के खाली चलने से यहां कामकाज पर असर पड़ रहा था लेकिन अब सरकार की ओर से खाली पदों पर अफसर लगाने से कामकाज फिर से गति मिल सकेगी।
Published on:
12 May 2020 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
