
Covid 19 Cases In Rajasthan:
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या अब बढ़ने लगी है। संक्रमण में बढ़ोतरी तो जारी है, मौतों में बढ़ोतरी के बाद अब फिर से सतर्क रहने की जरूरत है। आज प्रदेश में 7 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई है। जबकि 9881 आज नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिलों में संक्रमण किसी तरह से कम नहीं हो रहा है। सरकारी सारे दावे यहां फेल होते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 2757 मरीज ठीक हुए हैं और एक्टिव केस बढ़कर अब 50 हजार के आंकड़े के करीब है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज राज्य में 45565 एक्टिव केस हैं। सर्वाधिक एक्टिव केस जयपुर में 18566 हैं। वहीं जोधपुर, अलवर ने राज्य की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
यहां हुई मौतें
जयपुर में दो, सीकर में दो, नागौर, बाड़मेर और झुंझुनूं में एक—एक मरीज की मौत हुई है।
यहां इतने मरीज
जयपुर में 2785, जोधपुर में 777, अलवर में 767, कोटा में 765, बीकानेर में 678, उदयपुर में 598, भरतपुर में 435, बाड़मेर में 335, पाली में 317, अजमेर में 275, भीलवाड़ा में 239, हनुमानगढ़ में 217, सवाईमाधोपुर में 179, नागौर में 165, चित्तौड़गढ़ में 155, जैसलमेर में 151, प्रतापगढ़ में 113, टोंक में 102, दौसा में 99, सिरोही 95, चूरू में 82, सीकर में 72, बांसवाड़ा में 71, झुंझुनूं में 69, झालावाड़ में 64, धौलपुर में 61, बारां में 59, राजसमंद में 59, डूंगरपुर में 43, बूंदी में 34, श्रीगंगानगर में 20 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं।
यहां एक्टिव केस
जयपुर में 18566, जोधपुर में 3795, अलवर में 3057, कोटा में 2416, उदयपुर में 2285, बीकानेर में 2099, भरतपुर में 1642, अजमेर में 1308, बाड़मेर में 1176, भीलवाड़ा में 1011, बांसवाड़ा में 261, बारां में 135, बूंदी में 124, चित्तौड़गढ़ में 848, चूरू में 325, दौसा में 474, धौलपुर में 137, डूंगरपुर में 296, श्रीगंगानगर में 314, हनुमानगढ़ में 449, जैसलमेर में 370, जालौर में 2, करौली में 1, झालावाड़ में 275, झुंझुनूं में 186, नागौर में 304, पाली में 756, प्रतापगढ़ में 354, राजसमंद में 266, सवाईमाधोपुर में 698, सीकर में 860, सिरोही में 443, टोंक में 332 एक्टिव केस हैं।
Published on:
13 Jan 2022 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
