
मकर संक्रांति से इस साल के मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। इस बार पूरे साल में विवाह के 70 दिन लग्न मुहूर्त रहेंगे। गर्मियों में गुरु, शुक्र के अस्त होने के कारण मई-जून में एक भी मुहूर्त नहीं रहेगा।अप्रेल में भी विवाह के मात्र 5 मुहूर्त ही होंगे।
इस साल विवाह मुहूर्तों की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। लगातार 15 मार्च तक मांगलिक कार्यों-विवाह और मुर्हूत का सिलसिला चलेगा। फरवरी में सबसे अधिक 20 दिन लग्न मुहूर्त रहेंगे।
खरमास बनेगा बाधा
15 मार्च से 16 अप्रेल तक दूसरा खरमास लगेगा। इस दौरान सूर्य मीन राशि में रहेंगे। मीन की संक्रांति होना खरमास की श्रेणी में आते हैं। इस दौरान विवाह-मांगलिक कार्य में ब्रेक लगेगा। खरमास का समापन 16 अप्रेल को होगा। लेकिन 23 अप्रेल से शुक्र अस्त हो जाएगा। ऐसे में 18 से 22 अप्रेल तक पांच दिन विवाह के मुहूर्त रहेंगे।
गुरु-शुक्र से विवाह योग
पंडित घनश्याम आचार्य ने बताया कि गुरू संतान सुख, वंश वृद्धि और शुक्र दाम्पत्य जीवन में सुख, भौतिक सुविधाओं में वृद्धि करते हैं। इस साल 23 अप्रेल से शुक्र अस्त होंगे। यह 30 जून को उदित होंगे। इसके बाद ही विवाह मुहूर्तों की शुरुआत होगी।
Published on:
10 Jan 2024 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
