चूरू(सरदारशहर). आयुर्वेद विभाग की ओर से गुरुवार को राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय, उदासर चारणान के 726 विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू रोधी काढ़ा पिलाया गया। इस मौके पर राजकीय आयुर्वेद औषधालय, उदासर-कल्याणपुरा के प्रभारी डा.सीके दीक्षित ने स्वाइन फ्लू व सर्दी-जुखाम, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव करने तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, स्वास्थ्य संरक्षण व संवर्धन के लिए स्वास्थ्य रक्षक काढ़ा पिलाया गया। डा.दीक्षित ने मौसमी बीमारियों से संक्रमित होने का मूल कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी होना बताया। अपने आप को रोगों से बचाने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए ऋतु के अनुसार दिनचर्या, पौस्टिक, ताजा व स्वास्थ्य हितकारी आहार सेवन, स्वच्छ परिवेश में निवास करने, प्रात:काल यौगिक क्रियाओं- व्यायाम व प्राणायाम का अभ्यास करने आदि अनेक उपयोगी बातें बतार्इं। इस अवसर पर तुलसी पत्र, गिलोय, वासा, हल्दी, सोंठ, कालीमिर्च, दालचीनी, मुलैठी, खजूर, सूखे मेवे आदि के शीतकाल में सेवन के लाभ बताए। इसी प्रकार शहरी आयुर्वेद औषधालय की ओर से वैद्य राघवेंद्र उपाध्याय व उप वैद्य रावतमल स्वामी के नेतृत्व में मदरसा मदीनातुल उल प्राथमिक विद्यालय के 850 विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू काढ़ा पिलाया गया। इस अवसर पर काढ़े की सामग्री बिलाल व्यौपारी ने उपलब्ध करवाई।