
74 जुआरी गिरफ्तार, डेढ लाख से ज्यादा नकदी बरामद
पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी के 15 अलग-अलग थाना इलाकों में दबिश मारकर सार्वजनिक स्थान पर चोरी छिपे कैसीनो की भांति रोलिंग चकरी जुआ का संचालन कर चकरी घुमा नंबर पर जुआ खिलाने वाले और खेलने वाले 74 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 60 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है। एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि सीएसटी को काफी लंबे समय से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास और अनेक सार्वजनिक स्थलों पर चोरी-छिपे कैसीनों की भांति रोलिंग चकरी जुआ चलाकर लोगों को नंबर पर दाव लगा जुआ खिलाने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर देर रात सीएसटी की अनेक टीमों ने राजधानी के 15 अलग-अलग थाना इलाकों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस टीम को देख खिड़कियों से कूद भाग निकले जुआरी
पुलिस ने राजधानी के मानसरोवर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, वीकेआई, मोती डूंगरी और सांगानेर सहित अन्य थाना इलाकों में अवैध रूप से चल रहे रोलिंग चकरी जुआ पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम को देख मौके पर जुआरियों में अफरा तफरी मच गई और कई लोग खिड़कियों से कूदकर बाहर भाग निकले। पुलिस ने मौके पर बड़ी मुश्किल से जुआरियों पर काबू पाया और कुल 74 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से जुआ खेलने के उपकरण, नकदी व अन्य सामान बरामद किया है, फिलहाल पुलिस अवैध रूप से जुआ घर का संचालन करने वाले लोगों से पूछताछ में जुटी है, वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। अवैध रूप से जुआ घर का संचालन करने वाले और जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
Published on:
19 Apr 2022 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
