15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 787 पदों पर होगी भर्ती, 26 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

Rajasthan Govt Jobs : राजस्थान आयुर्वेदिक, युनानी, होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम, 1973 (यथा संशोधित) के अन्तर्गत आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के लिए 135 पद बढ़ाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
787 posts will be recruited in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान आयुर्वेदिक, युनानी, होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम, 1973 (यथा संशोधित) के अन्तर्गत आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के लिए 135 पद बढ़ाए हैं। अब उक्त भर्ती में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के कुल 787 पदों पर भर्ती हो सकेगी। पूर्व में 652 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 02/2023 जारी किया गया था।

आयुष विभाग के संयुक्त शासन सचिव भगवत सिंह ने बताया कि इन भर्तियों में बढ़ोतरी से लम्बे समय से संविदा पर कार्य कर रहे चिकित्सकों के साथ ही बेरोजगार बैठे चिकित्सक भी लाभान्वित हो सकेंगे। इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई, 2023 रात्रि 12 बजे तक कर सकते है। प्राप्त आवेदनों में 31 जुलाई तक संशोधन किए जा सकेंगे। विस्तृत जानकारी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाईट http://dsrrau.info पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में 5 हजार 934 पदों पर होगी सीधी भर्ती

यूटीबी से भरे जाएंगे 3500 नर्सिंग कर्मचारियों के पद
वहीं प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में नर्सिग कर्मियों की कमी को दृष्टि में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रिक्त पदों को तत्काल यूटीबी आधार पर भरने के लिए नर्सिंग ऑफिसर एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों का जिलेवार आवंटन के आदेश जारी कर दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि नर्सिंग कर्मचारियों के 3500 पदों को यूटीबी से भरने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर को यूटीबी आधार पर इन रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग