गुलाबी शहर ( Jaipur ) में अब 7डी थियेटर ( 7D Theater ) का रोमांच बड़े लेवल पर जल्द देखने को मिलेगा। अभी तक शहर के कुछ मॉल्स ऐसे थियेटर तो है, लेकिन अब दर्शक सीटों के हिसाब राजस्थान का सबसे थियेटर बनेगा। इसमें 20 या 30 नहीं बल्कि एक साथ 48 दर्शक रोमांचक साइंस ( science ) एजुकेशन ( Education ) बेस्ड फिल्में देख सकेंगे। शास्त्री नगर ( Shastri Nagar ) स्थित साइंस पार्क ( Science Park ) रीजनल साइंस सेंटर में टेंडर प्रक्रिया पर कार्य शुरू हो गया है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार ( Science and Technology Department ) की ओर से फिलहाल डिजाइन तैयार कराई जा रही है। यह राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद केंद्र सरकार के सहयोग से अप्रेल 2020 तक तैयार हो जाएगा।
70 लाख रुपए की आएगी लागत
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी बेस्ड थियेटर के लिए विभाग ने वर्ष 2018-19 के अपने बजट में 70 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की थी। खासतौर पर यह विद्यार्थियों के लिए होगा। इसमें एजुकेशन और साइंस बेस्ड शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि अभी रीजनल साइंस सेंटर में 3डी थियेटर बना हुआ है। इसमें भी रोजाना सैकड़ों विजिटर फिल्मों का लुत्फ उठाते है। अब इस रोमांच से आगे की टेक्नोलॉजी इंस्ट्रॉल की जाएगी।
सीन के ऑकोर्डिंग घूमने सीटें
‘3डी थियेटर को लेकर विजिटर्स में काफी उत्साह है। अधिकांश विजिटर्स थियेटर जरूर देखते है। इसी कड़ी में 7डी ला रहे है। इस 7डी थियेटर में 7डी डायमेंशनल इफेक्ट नजर आएगें।इसमें सीट भी डायनेमिक सीट लगेगी, जो मूवी के सीन के ऑर्डिंग मूवमेंट करेगी।- कैलाश मिश्रा, क्यूरेटर, रीजनल साइंस सेंटर