राजस्थान में सक्रिय हुए मानसून से जिलों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार को बीते 24 घंटे में राज्य में भीलवाड़ा में सर्वाधिक बारिश 199 मिलीमीटर यानी करीब आठ इंच बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार कोटा और निवाई में बीते 24 घंटे में करीब छह इंच बारिश हुई।
भारी बारिश से प्रदेश के नदी, नालों में पानी आ गया। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र दक्षिणी राजस्थान की ओर पहुंच गया है। इसी प्रकार झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है।
इसके असर से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग में भारी बारिश का दौर चला। इसके अलावा जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले में शनिवार को जमकर बारिश हुई। लगातार तेज बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। जिले के कई गांव व कस्बों में यही हालात बने रहे। भीलवाड़ा शहर में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश में सड़कें दरिया बन गईं। विजयसिंह पथिक नगर के मकानों में पानी घुस गया। रोडवेज बस स्टैंड के सामने गड्ढे में गाड़ी फंस गईं।
सांगानेरी गेट के पास एक बाइक नाले में बह गई। जल संसाधान विभाग के अनुसार भीलवाड़ा में 175 एमएम, मांडलगढ़ 130 एमएम, हमीरगढ़ 125, कोटड़ी 111, बनेड़ा 101 एमएम तथा कारोईकलां 89 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते बांधों व तालाबों में भी पानी की आवक हुई है। जैतपुरा बांध में 5 इंच व मेजा बांध में 2 इंच, उम्मेदसागर बांध में डेढ इंच बारिश दर्ज की गई।
यह वीडियो भी देखें
टेक्सटाइल सिटी में मेघ जमकर बरसे। इसके कारण कई कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। वही शहर की पॉश कॉलोनियां, विभिन्न चौराहे जलमग्न हो गए। इसमें मुख्य रूप से विजयसिंह पथिक नगर व बसंत विहार के मकानों में पानी घुस गया। सांगानेरी गेट, शास्त्रीनगर, रोडवेज बस स्टैंड चौराहा, श्रीगेस्ट हाऊस, बीएसएनएल रोड़, रामद्वारा रोड, बाहला, देवरिया बालाजी, सूचना केंद्र के पीछे बरसाती पानी भरने से मार्ग सूरी तरह से जाम हो गए। गांधीसागर तालाब की रपट भी चलने लगी है। बारिश के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। नालों में कचरा भरा होने से चौतरफा पानी भर गया। कचरा सड़कों पर फैल गया। लोगों ने सफाई व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों पर गुस्सा निकाला। नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने शहर की कॉलोनियों का दौरा किया। कॉलोनियों में पानी भरा होने से लोगों ने खरी-खोटी सुनाई। जलभराव के कारण कई जगह जाम के हालात बने रहे। कई जगहों पर तीन से चार फीट पानी भर गया। पानी निकालने के लिए शास्त्रीनगर क्षेत्र में कई दीवारों को तोड़ना पड़ा।
Published on:
22 Jun 2025 06:39 am