
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए दिए 800 क्लॉथ मास्क
पुलिस जहां लोगों की मदद कर रही है, वहीं कुछ लोग पुलिस की मदद के लिए आगे आए है। वह उन्हें ना केवल ड्यूटी के दौरान चाय पानी पिला रहे हैं। बल्कि मास्क और सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवा रहे है। ताकि ड्यूटी करते समय वह लगातार अपने हाथ धोते रहे और खुद को संक्रमित होने से बचाते रहे। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जैन सिटीजन फाउंडेशन ट्रस्ट मदद के लिए आगे आया है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर जैन, ट्रस्टी जे के जैन कालाडेरा वाले और तहसीलदार नरेंद्र कुमार जैन ने यादगार में एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) राहुल प्रकाश को उनके कार्यालय में 800 क्लॉथ मास्क सौंपे। सुधीर जैन ने बताया कि इस पुनित कार्य के लिए ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रमोद जैन, अजय कटारिया, मुकेश सोगानी, निर्मल जैन सोगानी व सीए मनोज जैन ने आर्थिक सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी राहुल प्रकाश ने ट्रेफिक पुलिसकर्मियों के लिए सेनिटाइजर की आवश्यकता बतायी जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। उधर कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए श्री कल्पतरु संस्थान की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने घर पर ही मास्क तैयार करने का बीड़ा उठाया है । नीता शुक्ला और मोनिका जांगिड़ का कहना है की जब दुनिया जिंदगी से जंग लड़ रही है, कुछ लोग जेबें भरने में लगे हैं । तब टीम कल्पतरु ने तय किया की घर पर ही मास्क तैयार कर वितरण किये जाएं । खाद्य सामग्री वितरण करने में जुटे गोत्तम पाचाल व साधुराम वर्मा का कहना है की जनसहभागिता से भोजन तैयार करवाकर रोज़ाना पाच सौ लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है । संस्थान की ओर से टीमें गठित कर कार्यकर्ताओं को अलग अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी भी गई । अन्य कार्यकर्ता बेजुबान पशु पक्षियों के दानें पानी की व्यवस्थाओं में जुटें है।
Published on:
28 Mar 2020 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
