
81 new corona positives found from 25 areas of Jaipur district
Jaipur जयपुर जिले में इलाकेवार कोरोना संक्रमण ( corona positives) में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। हर दिन जहां 35 से 40 इलाकों से नए Corona संक्रमित मरीज दर्ज किए जा रहे थे, वहीं रविवार को 25 इलाकों में ही नए कोरोना पॉजिटिव ( corona positives) मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर भी कम दर्ज की गई है। जिले का हॉट स्पॉट इलाका झोटवाड़ा से अन्य इलाकों की तुलना में कम मरीज मिले हैं। जबकि मानसरोवर नए संक्रमित मरीजों ( corona positives) की संख्या में आगे रहा। बाकी इलाकों में नए मरीजों ( corona positives) की संख्या तुलनात्मक रूप से कम दर्ज हुई है।
इन इलाकों में इतने मरीज
कोरोना के मानसरोवर से 9, सांगानेर 8, वैशाली नगर 8, सोडाला 7, टोंक रोड 6, अजमेर रोड 5, झोटवाड़ा 5, सी स्कीम 3, मालवीय नगर 3, एमडी रोड 3, मुरलीपुरा 3, विद्याधर नगर 3, सिविल लाइंस 2, दुर्गापुरा 2, गांधी नगर 2, गोपालपुरा 2, जवाहर नगर 2, बनीपार्क 1, बस्सी 1, दूदू 1, जगतपुरा 1, लुणियावास 1, महेश नगर 1, फुलेरा 1 और सांभर से 1 नया मरीज ( corona positives) मिला है।
Published on:
10 Jan 2021 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
