19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पहले चरण के मतदान में 9 दिन शेष… पिछले चुनावों में इन 12 सीटों पर क्या रहा परिणाम? जानें

राजस्थान में पहले चरण की 12 सीटों पर मतदान में अब 9 दिन बचे हैं। भाजपा जहां इन 12 सीटों पर तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की जुगत में है, वहीं कांग्रेस इस बार गठबंधन और विधानसभा चुनाव परिणाम के आसरे हार का सिलसिला तोड़ने में जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6104985906491539699_x.jpg

राजस्थान में पहले चरण की बारह सीटों पर मतदान में अब 9 दिन बचे हैं। भाजपा जहां इन 12 सीटों पर तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की जुगत में है, वहीं कांग्रेस इस बार गठबंधन और विधानसभा चुनाव परिणाम के आसरे हार का सिलसिला तोड़ने में जुटी है। भाजपा ने 2019 में इन 12 सीटों में से दो सीटें चार लाख, पांच सीटें तीन लाख, दो सीटें दो लाख, एक सीट पर एक लाख वोटों से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की थी।

वहीं दो सीटें दौसा और करौली-धौलपुर सीटें एक लाख से कम वोटों से जीती थी। दूसरी तरफ कांग्रेस इन 12 सीटों पर विधानसभा चुनावों का परिणाम दोहराने में जुटी है। पहले चरण की 12 सीटों में से 7 लोकसभा सीटों में कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले ज्यादा वोट मिले थे। इसी आधार पर कांग्रेस को इस बार भी उम्मीद है। कांग्रेस की कोशिश है कि कम से कम उन सीटों पर तो जीत मिले। जहां भाजपा को 2019 में कम वोटों से जीत मिली थी। कांग्रेस ने पहले चरण की 12 सीटों में से दो सीटें नागौर और सीकर गठबंधन में दी है। 2019 में नागौर सीट भाजपा ने गठबंधन में दी थी।

यहां भाजपा को मिले कांग्रेस से ज्यादा वोट- जयपुर, चूरू, दौसा, भरतपुर, बीकानेर।

यहां कांग्रेस को मिले भाजपा से ज्यादा वोट- जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, नागौर, सीकर, श्रीगंगानगर, अलवर

श्रीगंगानगर 406978

बीकानेर 264081

सीकर 297156

जयपुर ग्रामीण 393171

जयपुर 430315

अलवर 329971

भरतपुर 318399

करौली-धौलपुर 98313

नागौर (गठबंधन) 181260

चूरू 334402

झुंझुनूं 302547

दौसा 78444

यह भी पढ़ें : राजेन्द्र गुढ़ा अब करेंगे गहलोत से पुराना बदला चुकता, CM भजनलाल के साथ मिलकर बनाया ये गेम प्लान