8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत बोले- जिलों में प्रशासन मजबूत हो तो लाभ आम जनता को मिलता है, रद्द करने का फैसला सही नहीं

राजस्थान में जिले रद्द होने पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

2 min read
Google source verification
9 districts cancelled in Rajasthan, know what Ashok Gehlot said

प्रेसवार्ता करते अशोक गहलोत

जयपुर। पूर्ववर्ती सरकार में बनाए गए नए जिलों को खत्म करने के फैसले पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर सवाल उठाया। गहलोत ने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए ये जिले बनाए गए थे। गहलोत ने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से एमपी राजस्थान से छोटा है, वहां 53 जिले बनाए गए। गहलोत ने कहा कि समय के साथ राजस्थान में नए जिलों की जरूरत थी।

जिलों में प्रशासन मजबूत हो तो लाभ आम जनता को मिलता है

उन्होंने कहा कि अगर जिलों में प्रशासन मजबूत हो तो इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलता है, क्योंकि इससे बजट घोषणाओं को लागू करना आसान होता है। मॉनिटरिंग भी आसान होती है। इसके अलावा जिले में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर बेहतर तरीके से काबू पाया जा सकता है। पीड़ितों की शिकायतें आसानी से जिला मुख्यालय तक पहुंच पाती है। गहलोत ने कहा कि अगर ये गलत था तो सरकार आते ही इसे खत्म कर देते, ऐसा करने में एक साल क्यों लगा?

भजनलाल सरकार ने गहलोत शासन के दौरान बनाए गए 17 जिलों में से 9 को खत्म कर दिया है। तीनों संभाग भी खत्म कर दिए गए हैं। भजनलाल सरकार ने शनिवार को कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया। इसके बाद से ही राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोला।

यह भी पढ़ें : पाली संभाग तो गया ही, अब निगम पर भी लटकी तलवार; यहां जानें कैसे

बिना सोचे-समझे महत्वपूर्ण जिलों को रद्द कर दिया

गहलोत ने कहा कि इन जिलों का गठन बेहतर प्रशासन और आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए किया गया था। लेकिन भजनलाल सरकार ने बिना सोचे-समझे महत्वपूर्ण जिलों को रद्द कर दिया। भाजपा सरकार का यह फैसला सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ पुराने ब्यूरोक्रेट्स अब मीडिया में कह रहे हैं कि ये जिले व्यावहारिक नहीं हैं। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए। पता नहीं वे किसी डर में हैं या लालच में। कई लोग डरे हुए हैं और कुछ लोग पद के लालच में हैं।

उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों में से 9 को रद्द कर दिया। 3 संभाग पाली, बांसवाड़ा और सीकर का दर्जा वापस ले लिया है। राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग होंगे।

यह भी पढ़ें : शेखावाटी के लोगों में आक्रोश: आखिर सीकर संभाग का दर्जा क्यों छीना गया, जान लीजिए ये 3 वजह