9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली संभाग तो गया ही, अब निगम पर भी लटकी तलवार; यहां जानें कैसे

Pali Nagar Nigam: राजस्थान सरकार ने पाली संभाग का दर्जा वापस ले लिया है। अब नई आशंका नगर निगम को लेकर है। जानिए क्या हैं गाइडलाइन।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suman Saurabh

Dec 29, 2024

pali division rajasthan cancelled, Will Pali Municipal Corporation also be abolished?

पाली से संभाग मुख्यालय का दर्जा वापस ले लिया गया है। पिछली गहलोत सरकार ने मार्च 2023 में पाली को संभागीय मुख्यालय घोषित किया था। अब भजनलाल सरकार ने संभाग का दर्जा वापस ले लिया है। तब पाली संभाग में पाली के साथ जालोर, सिरोही और नवगठित सांचौर जिले को शामिल किया गया था। अब सांचौर के हटने के बाद तीनों जिले फिर से जोधपुर संभाग का हिस्सा हो जाएंगे।

अब नई आशंका नगर निगम को लेकर है। क्योंकि डेवलपमेंट ऑफ लोकल बॉडीज (डीएलबी) की गाइडलाइन के अनुसार नगर निगम होने के दो मापदंड हैं- संभागीय मुख्यालय और 5 लाख से ज्यादा की आबादी। हालांकि फिलहाल भजनलाल सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। लेकिन मापदंड पूरे नहीं करने के बाद पाली नगर निगम खतरे में जरूर आ गया है।

मदन राठौड़ बोले- हम तो चाहते है पाली संभाग रहे

नए जिले व संभाग बनाने को लेकर सेवानिवृत्त आइएएस की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था। उस समिति के विवेचन व विचार के बाद सरकार की ओर से पाली संभाग रद्द करने का फैसला किया है। हम तो चाहते है पाली संभाग रहे, लेकिन सरकार पूरे प्रदेश को देखकर निर्णय करती है। मदन राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

गलत निर्णय किया गया

पाली को संभाग रद्द करने का फैसला गलत है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पाली को जो सौगात दी थी। उसे इस सरकार ने छीन लिया है। पाली संभाग रहता है तो यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इसे एक तरह से पाली का डिमोशन कह सकते है। महावीरसिंह सुकरलाई, कांग्रेस नेता

ये जिले हुए निरस्त

उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों में से 9 पर कैंची चला दी, वहीं 3 संभाग पाली, बांसवाड़ा और सीकर का दर्जा वापस ले लिया है। राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग होंगे। राजस्थान में जिन 9 जिलों का दर्जा वापस लिया गया है उनमें जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी और सांचौर का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में रद्द हुए 9 जिले किस-किस जिले में रहेंगे, जानिए