
9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 7 मई को
जयपुर. शिव दुर्गा विकास समिति की ओर से शहीद हिम्मत सिंह शेखावत की स्मृति में सात मई को केडिया पैलेस रोड मुरलीपुरा स्थित शिव-दुर्गा मंदिर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा। शनिवार शाम सात बजे भारत माता की आरती की जाएगी। आरती से पूर्व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और सुबह सात बजे प्रभातफेरी भी निकलेगी। संरक्षक मनोज राठौड़ ने बताया कि गणपति, मां दुर्गा, राम दरबार, राधा-कृष्ण को निमंत्रण देकर घर-घर जाकर लोगों को यज्ञ का आमंत्रण दिया जा रहा है। मंगलवार को पोस्टर का विमोचन हुआ। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रहलाद शर्मा, मनोज पारीक मौजूद रहें। शहीद के पिता किशोर सिंह शेखावत मुख्य यजमान के रूप में सप्तनीक यज्ञ में बैठेंगे।
देव पूजन से पूर्व तरु पूजन
यज्ञ में देव पूजन से पूर्व तरु पूजन होगा। गमले में लगे पीपल और वट वृक्ष के ये पौधे यजमानों को तरु प्रसाद के रूप में भेंट किए जाएंगे। तरू पुत्र या तरू मित्र के रूप में वे घर पर इनकी देखभाल और संरक्षण करेंगे।
Published on:
02 May 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
