19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Voter List: राजस्थान विधानसभा चुनाव वाली मतदाता सूची से 94 हजार नाम कटे, आप भी अपना नाम चैक कर लें

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव वाली मतदाता सूची में प्रदेश में 3 लाख 67 हजार 504 नाम जोड़े गए हैं और 94805 नाम कट गए हैं। नाम कटने के लिहाज से निर्वाचन जिलों में जयपुर और विधानसभा क्षेत्रों में गंगानगर सबसे आगे हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jan 09, 2024

how_to_check_your_name_in_voter_list_.jpg

How To Check Your Name In Voter List : राजस्थान विधानसभा चुनाव वाली मतदाता सूची में प्रदेश में 3 लाख 67 हजार 504 नाम जोड़े गए हैं और 94805 नाम कट गए हैं। नाम कटने के लिहाज से निर्वाचन जिलों में जयपुर और विधानसभा क्षेत्रों में गंगानगर सबसे आगे हैं। चुनाव के समय मतदाता सूचियों से नाम कटने की बहुत अधिक शिकायतें आती हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय आने वाली परेशानी से बचने के लिए आप भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम चैक कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट 6 जनवरी को जारी कर दिया है। इन मतदाता सूचियों के लिए 22 जनवरी तक आपत्तियां व दावे स्वीकार किए जाएंगे। इनका दो फरवरी तक निस्तारण कर 8 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट में प्रदेशभर में 2,74,98,671 पुरुष एवं 2,52,14,172 महिला मतदाताओं सहित कुल 5,27,12,843 मतदाता पंजीकृत हैं। इन सूचियों के अनुसार कुल पंजीकृत मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 4.32% है।

यह भी पढ़ें : Video: करणपुर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

नाम कटने और जुड़ने के आधार पर तैयार मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव के बाद मतदाताओं की संख्या में 272699 (0.52%) वृद्धि हुई है। इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 5,27,71004 पहुंच गई है।

ड्राफ्ट मतदाता सूचियों के अनुसार....
- सबसे अधिक 71913 नाम जुड़े जयपुर निर्वाचन जिले में, सबसे अधिक 11963 नाम कटने वाले जिलों में भी जयपुर का ही नाम।
- सबसे कम 3104 नाम जुड़े सिरोही जिले में, सबसे कम 680 नाम प्रतापगढ़ जिले में हटाए गए हैं।
- विधानसभा क्षेत्र के अनुसार सबसे अधिक 1680 नाम गंगानगर व सबसे कम 56 नाम डेगाना विधानसभा क्षेत्र में काटे गए हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan CM Udaipur Visit: सीएम बनने के बाद भजनलाल का पहला उदयपुर दौरा, जानें कार्यक्रम

ऐसे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है या कट गया है तो सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में www.nvsp.in टाइप करें और ओके पर क्लिक करें। अब आपके सामने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल खुल जायेगा। इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करें जिससे एक नया पेज (http://electoralsearch.in) खुलेगा। अब यहां से आप दो तरह से अपना नाम चेक कर सकते हैं। पहले तरीके में अपनी पूरी जानकारी जैसे अपना नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, राज्य, लिंग, जिला, विधानसभा क्षेत्र आदि दर्ज करें। दूसरा तरीका वोटर आईडी कार्ड सीरियल नंबर से खोजना है। इसके लिए आपको इस पेज पर विकल्प मिलेगा।