9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार दूसरे महीने नहीं मिली 96 लाख उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी

- सब्सिडी लागू होने के बाद पहली बार हुआ  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Ankit Dhaka

Jun 03, 2020

Cooking Gas Cylinder Price in rajasthan today

gas cylinder


जयपरुर। प्रदेश में 96 लाख एलपीजी उपभोक्ताओं को लगातार दूसरे महीने जून में सब्सिडी नहीं मिलेगी। इससे पहले मई महीने में भी सब्सिडी नहीं मिली थी। दरअसल, तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत इतनी कम कर दी कि सिलेंडर की रियायती दर और बाजार भाव बराबर हो गए। बराबर होने के बाद लगातार दूसरे महीने उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी जमा नहीं की जाएगी। हालांकि, इस महीने में घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 11.50 रुपए बढ़ाया गया है। यह वृद्धि सिलेंडर के बेस प्राइस (आधार मूल्य) में की गई है। प्रदेश में 1.60 करोड़ उपभोक्ताओं में से 60 फीसदी सब्सिडी ले रहे हैं।
साल 2013 के बाद पहली बार हुई है बंद
गौरतलब है कि रियायती दर और बाजार भाव के अंतर का राशि ही सब्सिडी के रूप में उपभोक्ताओं के खाते में जमा कराई जाती है। साल 2013 में गैस सब्सिडी की शुरुआत हुई थी। साल 2013 के बाद से पहली बार मई-जून महीने में सब्सिडी नहीं दी गई है।
731 से 594.50 रुपए पर आया गैस सिलेंडर
अप्रेल महीने में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी के घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 731 रुपए था। इस पर उपभोक्ताओं को 147.67 रुपए की सब्सिडी मिली थी। जो उनके खातों में सीधे ही जमा हुई थी। सब्सिडी को घटा दिया जाए तो उपभोक्ता को सिलेंडर 583.33 रुपए में मिला था। इसके बाद मई महीने में तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत ही घटाकर 583 रुपए कर दी। हालांकि, जून में सिलेंडर की बेस कीमत में वृद्धि कर 594.50 रुपए कीमत निर्धारित की गई है। इसमें से किसी प्रकार की सब्सिडी उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी।