2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनवमी पर मिलेगा बड़ा तोहफा : जेडीए का एक और धमाका, 777 आवासीय भूखण्ड़ों की प्रक्रिया होगी शुरू

JDA Lottery : जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने फरवरी माह में ही तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली थी। इन तीनों योजनाओं में भूखण्ड लेने के लिए जबरदस्त के्रज देखने को मिला था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 23, 2025

jda

जयपुर। जयपुरवासियों के लिए रामनवमी पर खुशखबरी आने वाली है! जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने 777 नए आवासीय भूखंडों की सौगात दी है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू होगी। इस बार गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार नाम से तीन नई आवासीय योजनाएं लाई जा रही हैं। बस्सी, चाकसू और दौलतपुरा में ये कॉलोनियां विकसित की जाएंगी। खास बात यह है कि यमुना विहार सबसे महंगी कॉलोनी होगी, जहां भूखंडों की आरक्षित दर 15,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी। यदि आप भी जयपुर में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह सुनहरा अवसर आपके लिए है!

घर लेने का सुनहरा मौका, रामनवमी से भरें आवेदन

आने वाली रामनवमीं पर एक अच्छी खुशखबरी आने वाली है। जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर शहर में 777 भूखण्ड़ों के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके लिए रामनवमीं से ही आवेदन फॉर्म भरे जाने लगेंगे।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने फरवरी माह में ही तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली थी। इन तीनों योजनाओं में भूखण्ड लेने के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। इस उत्साह को देखते हुए जेडीए ने अब नई तीन और आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रही है। इसकी प्रक्रिया आगामी माह छह अप्रेल यानी रामनवमीं से शुरू हो जाएंगी।

DA आवासीय योजना – भूखंडों का विवरण


आवासीय योजनाभूखंडों की संख्या
गंगा विहार232
यमुना विहार232
सरस्वती विहार313
कुल भूखंड777

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) आवासीय योजना 2025 – एक नजर में


बिंदुविवरण
आवेदन प्रक्रिया शुरू6 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि5 मई 2025
कॉलोनियों के नामगंगा विहार, यमुना विहार, सरस्वती विहार
कुल भूखंडों की संख्या777
सबसे महंगी कॉलोनीयमुना विहार
यमुना विहार आरक्षित दर15,500 प्रति वर्ग मीटर
योजनाओं के स्थानबस्सी, चाकसू, दौलतपुरा
गंगा विहार में भूखंड श्रेणियां3 श्रेणियां
यमुना व सरस्वती विहार में श्रेणियां5 श्रेणियां

यह भी पढ़ें: राजस्थान : खुशखबरी, यदि आप दसवीं पास हैं, सरकारी नौकरी चाहते हैं तो 21 मार्च से आवेदन करना नहीं भूलें