25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत क्रांतिकारी अर्जुन लाल सेठी की स्मृति में होगी बाइक रैली

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बदळ्यो बदळ्यो राजस्थान संगठन की ओर से क्रान्तिकारी अर्जुन लाल सेठी की स्मृति में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत क्रांतिकारी अर्जुन लाल सेठी की स्मृति में होगी बाइक रैली

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत क्रांतिकारी अर्जुन लाल सेठी की स्मृति में होगी बाइक रैली

जयपुर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बदळ्यो बदळ्यो राजस्थान संगठन की ओर से क्रान्तिकारी अर्जुन लाल सेठी की स्मृति में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 14 अगस्त की शाम 4 बजे सेठी कॉलोनी पार्क, राजापार्क स्थित अर्जुन लाल सेठी स्मारक से प्रारंभ होकर अमर जवान ज्योति पर पहुंचेगी। बता दें कि बदळ्यो बदळ्यो राजस्थान संगठन लगातार राजस्थान के स्वतन्त्रता सेनानियो की याद में "केसरिया जोत" कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इस रैली का पोस्टर विमोचन अर्जुन लाल सेठी की पौत्रवधु डॉक्टर कोकिला सेठी ने किया।

संगठन के संस्थापक अम्बरीश वर्धन ने बताया की वीर भूमि राजस्थान के महान क्रांतिकारियों को याद कर श्रद्धांजली देना हम सबका कर्तव्य है। वहीं, डॉ शिव सिंह पालावत ने बताया कि युवा पीढ़ी आज हमारे बलिदानियों को भूलती जा रही है। इसलिए "केसरिया जोत" कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार स्वतन्त्रता सेनानियों की जयंतियां मनाने का बीड़ा हमरे संगठन ने उठाया है। इसी कड़ी में सितंबर माह में अर्जुन लाल सेठी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग