
murder
जयपुर। जोधपुर मण्डोर थानान्तर्गत भदवासिया क्षेत्र की अशोक कॉलोनी स्थित मकान की प्रथम मंजिल पर कमरे में मंगलवार सुबह मौसेरी बहन का गला घोंटकर हत्या के बाद युवक ने शीशे से खुद का गला काट आत्महत्या कर ली। खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को अंदेशा है कि जोर-जबरदस्ती के प्रयास का विरोध व चिल्लाने पर युवक ने मौसेरी बहन की हत्या की।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि अशोक कॉलोनी गली 2 स्थित मकान के प्रथम मंजिल पर कमरे में सुबह गोविंद चौबे व उसकी 12 वर्षीय मौसेरी बहन के शव मिले। युवक का गला रेता हुआ था। पास ही शीशे का टुकड़ा पड़ा मिला। अंदेशा है कि शीशे के टुकड़े से गोविंद ने आत्महत्या की है। इससे पहले उसने मौसेरी बहन का गला घोंटकर हत्या की। बालिका के शरीर पर चोट या गलत हरकत का कोई निशान नहीं है।
गोविंद (26) पुत्र रामसूखियाल चौबे दो माह पहले ही जोधपुर आया था। दोस्त के पास रहने का ठिकाना न मिलने पर नानी व मौसी के पास रहने लगा था। वह पहले यूपी में कैब टैक्सी चालक था। उसके पिता को सूचित किया गया है। डीसीपी धर्मेन्द्रसिंह, एडीसीपी राजकुमारसिंह व थानाधिकारी दिलीप खदाव मौके पर पहुंचे। एफएसएल प्रभारी हीना पंवार व टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। जांच के बाद पुलिस ने दोनों शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिए। कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं।
Published on:
09 Jun 2020 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
