24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 लाख 53 हजार टीकों की खेप पहुंची जयपुर

प्रदेश को मिली कोरोना वैक्सीन की और डोज 4 लाख 53 हजार टीकों की खेप पहुंची जयपुर अब कल फिर हो सकेगा वैक्सीनेशन गुरुवार को जयपुर के केंद्रों पर नहीं हुआ टीकाकरणटीकों की किल्लत से प्रदेशभर में केंद्र बंद रहे

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jul 15, 2021

A consignment of 4 lakh 53 thousand Corona vaccines reached Jaipur

A consignment of 4 lakh 53 thousand Corona vaccines reached Jaipur

Jaipur Corona Vaccine गुरुवार को प्रदेशभर में कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) बंद रहने के बाद अब शुक्रवार को इसके सुचारू होने की उम्मीद है। गुरुवार शाम प्रदेश के लिए केंद्र सरकार की ओर से 4 लाख 53 हजार 80 टीके भिजवाए गए। इनमें से कोविशील्ड (Covishield) के 3 लाख 73 हजार टीके प्रदेश को मिले हैं। एयरपोर्ट पर 32 बॉक्स में कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) की यह डोज पहुंची। जयपुर एयरपोर्ट पर आई इस डोज को सेठी कॉलोनी स्थित सीएमएचओ प्रथम कार्यालय में बने कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। यहां से शुक्रवार सुबह राज्य के विभिन्न केंद्रों पर टीके पहुंचाए जाएंगे। उसके बाद टीकाकरण हो सकेगा।

को-वैक्सीन की खेप भी पहुंची
कोविशील्ड के साथ प्रदेश को कोवैक्सीन (Co-vaccine) की डोज भी मिली। एयर एशिया की फ्लाइट से गुरुवार शाम को हैदराबाद से यह जयपुर एयरपोर्ट भेजी गई। यहां कुल 16 बॉक्स में को-वैक्सीन (Co-vaccine) की 80,580 डोज पहुंची। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से इसे चिकित्सा विभाग को सौंपा गया।