
रामबाग गोल्फ क्लब में रची गई थी व्यापारी को धमकाकर एक करोड़ रुपए मांगने की साचिश
जयपुर शहर में व्यापारी को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और सम्पत नेहरा से प्रोटेक्शन मनी की मांग की धमकी दिवाने वाले गिरोह के सदस्य आनंद शाडिल्य की हिस्ट्रीशीट खोली गई। आरोपी आनन्दपाल गिरोह का सदस्य रहा है और थाना आदर्श नगर का हार्डकोर अपराधी हैं। उधर लॉरेंस विश्नोई के लिए जयपुर के बिल्डर से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी वसूलने के मामले में गिरफ्तार आनंद शांडिल्य को लेकर जवाहर नगर पुलिस गुरुवार को रामबाग गोल्फ क्लब लेकर पहुंची। यहीं पर आनंद शांडिल्य ने आनंदपाल गैंग के सदस्य रहे सुभाष बराल के साथ मिलकर 6 सितंबर को गोल्फ क्लब के कैफेटेरिया में योजना बनाई थी। आनंद शांडिल्य ने बिल्डर के मोबाइल नंबर और जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी। इसके बाद सुभाष बराल ने यह जानकारी लॉरेंस विश्नोई और संपत नेहरा तक जानकारी पहुंचाई थी। पूछताछ में यह खुलासा होने पर थानाप्रभारी अरुण पूनियां की टीम आरोपी आनंद शांडिल्य को अनुसंधान के लिए गोल्फ क्लब लेकर गए। पूनियां के मुताबिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आनंद शांडिल्य विवादित भूखंडों पर कब्जे करवाना, खाली करवाने का काम भी करता है। धमकियां दिलवाता है।
आनंद शांडिल्य के आनंदपाल और लारेंस विश्नोई गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध करने के बाद जयपुर पुलिस ने भी कड़ा रुख अपना लिया है। डीसीपी पूर्व प्रहलाद कृष्णियां ने आदर्श नगर थाने में आनंदपाल की हिस्ट्रीशीटर खोलने के आदेश दिया। थानाप्रभारी बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि आनंद शांडिल्य आदर्श नगर थाना क्षेत्र में तिलक नगर स्थित किंग्स लैंडिंग अपार्टमेंट में रहता है। उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों, अजमेर, एसओजी राजस्थान में आर्म्स एक्ट, दिल्ली में हत्या, धमकियां देकर फिरौती मांगने, जेल में मोबाइल काम में लेने, आर्म्स एक्ट, राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, आत्महत्या का प्रयास व धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।
Published on:
30 Sept 2021 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
